देवाधिदेव महादेव भगवान श्री दीपेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी कल 28 अगस्त को

प्रतापगढ़ । शहर में भगवान श्री दीपेश्वर महादेवजी की भव्य शाही सवारी श्रावण मास के अंतिम सोमवार 28 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे शिव भक्त मंडल के तत्वाधान में श्री बाण माता मंदिर किला परिसर से प्रारंभ होगी एवं इस शाही सवारी मैं श्रीमन महेश , श्री गुप्तेश्वर महादेव , श्री चंपनाथ महादेव , श्री चिंताहरण महादेव (वाटर वर्क्स रोड),श्री चंद्रमोलेश्वर महादेव (मालवा कॉलोनी) की भव्य पालकी , रेवाण, सवारी भी शामिल रहेगी । साथ ही इस शाही सवारी में संतो का भी सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त होगा एवं शाही सवारी के जुलूस में झाकिया इस शाही सवारी का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। यह भव्य शाही सवारी ढोल नगाड़ा व बैंड बाजों के साथ श्री बाणमाता मंदिर, किला परिसर से प्रारंभ होकर लोहार गली, गोपालगंज, गांधी चौराहा, सदर बाजार, झंडा गली होते हुए श्री दीपेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार व महाआरती होगी। सभी भक्तजनों से शिव भक्त मंडल सादर निवेदन करता है कि वह इसी शाही सवारी में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ लेवे ।