देश की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज के हुए अपमान का मामला गरमाया. दोषियों पर कठोर कार्यवाही हेतु कांग्रेसजन मिले एडिशनल एसपी व टीआई से* *राष्ट्र ध्वज का अपमान नहीं करेंगे सहन, शीघ्र ही दोषियों पर नहीं हुई कार्यवाही तो करेंगे आंदोलन – राकेश अहीर | The News Day


नीमच। जिला मुख्यालय नीमच में स्थित लीड कॉलेज शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में देश की आन बान शान के प्रतीक तिरंगे से ऊपर केसरिया रंग का अन्य झंडा लगाकर असामाजिक तत्वों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है। जबकि यह अपमान राष्ट्र द्रोह माना जाता है। वहीं इस मामले को लेकर 5 जनवरी बुधवार को जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राकेश अहीर, एनएसयूआई की राष्ट्रीय को आर्डिनेटर मानसी नायडू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष महेश यादव के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एडिशनल एसपी सुंदर कनेश, टीआई नीमच सिटी व पीजी कॉलेज प्राचार्य से मिल असामाजिक तत्वों के विरुद्ध शीघ्र ही कठोर कार्यवाही की मांग की है।
कांग्रेस नेता राकेश अहीर ने कहा है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा जानबूझकर राष्ट्रीय ध्वज से ऊपर अन्य झंडा लगाकर राष्ट्र विरोधी काम किया है। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के ऊपर अन्य झंडा फहराकर देशद्रोही कार्य को अंजाम दिया गया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है जैसे ही जानकारी मिलेगी हम उनके नामो को लेकर उन पर एफआईआर करवाने हेतु आवेदन देंगे। कांग्रेस आलाकमान को भी अवगत करा दिया गया है। हम इस घटना की कठोर निंदा करते है। यह करोड़ों भारतीयों के स्वाभिमान और तिरंगे की आन-मान और शान पर चोट है। ये सीधे-सीधे राष्ट्रद्रोह है।
कांग्रेस नेता राकेश अहीर ने चेतावनी दी है की अगर जल्द से जल्द दोषियों पर कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
इससे पूर्व कांग्रेस नेता राकेश अहीर, मानसी नायडू व महेश यादव के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पीजी कॉलेज पहुंचे। यहां पीजी कॉलेज की छत का मुआयना किया। उसको देखा आसपास से जानकारी जुटाई । इसके पश्चात प्राचार्य कक्ष का घेराव किया व प्राचार्य से चर्चा कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई वहीं इसके बाद सभी एडिशनल एसपी व नीमच सिटी के थाना प्रभारी से मिले व चर्चा की।
ज्ञात रहे एनएसयूआई इस मामले को लेकर दो दिन पूर्व ज्ञापन दे चुकी पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
*ये रहे उपस्थित -*
इस अवसर पर वैभवअहीर, मधुसूदन यादव, मनीष यादव, लोकेश यादव, नितेश यादव , विकास यादव( गोलू ), राकेश गुर्जर , तूफ़ान गुर्जर, आशीष बरोट , दीपक, विशाल नागदा ,खुशाल गुर्जर, रविंद्र गुर्जर , नागेश गुर्जर ,नरेंद्र गुर्जर, शिव गुर्जर, विकास नागदा, अजय बैरागी, सुनील गुर्जर, महेश गायरी, हुकुम गुर्जर, विकास यादव सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।
*क्या है नियम -*
राष्ट्र ध्वज संहिता के अंतर्गत नियम बने हुए है जिसमे राष्ट्र ध्वज का अपमान करने पर दोषी को विरुद्ध कठोर सजा का प्रावधान है । प्रमुख नियमों मे से एक नियम यह की किसी भी अन्य झण्डे को राष्ट्रीय झंडे से ऊंचा या फिर उसके बराबर में नहीं रख सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो वह राष्ट्र ध्वज का अपमान होता है।
विधि विशेषज्ञ की माने तो नियम अनुसार राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों की खैर नहीं है। … ऐसे लोगों के खिलाफ भारतीय ध्वज आचार संहिता 2002 व राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा-2 के तहत कार्रवाई की जाती है जिसमें 3 वर्ष की सजा व जुर्माने का प्रावधान है या फिर दोनों ही हो सकते हैं।