देश के सरहदों की रक्षा कर बीएसएफ से सेवानिवृत्त हुए समरथ शर्मा का किया गया स्वागत

प्रतापगढ़। देश सरहदों की रक्षा कर बीएसएफ में 23 वर्षीय सेवा देकर से सेवानिवृत्त हुए समरथ शर्मा का नगर परिषद में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि 23 वर्ष तक देश के विरो की फौज बीएसएफ में रहकर भारत देश की रक्षा कर सरहदों पर भारत माता की सेवार्थ सेवा देने वाले प्रतापगढ़ जिले की शान समरथ शर्मा का सेवानिवृत्त होने पर प्रतापगढ़ नगर परिषद में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमन्त मीणा एवं नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बीएसएफ से 23 वर्षीय देश रक्षार्थ सेवा से सेवानिवृत्त होने पर स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला परिषद के प्रतिपक्ष नेता हेमन्त मीणा, सभापति रामकन्या गुर्जर, पूर्व पार्षद प्रहलाद गुर्जर, भाजपा नेता प्रेममोहन सोमानी, भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, नारायण निनामा, भाजपा जिला मंत्री धर्मवीर मीणा, प्रेमलाल मीणा, भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया, भाजपा जिला सोशल मीडिया संयोजक निशील अरुण छोरिया, भाजयुमो जिला महामंत्री जीतेश सोनी, पार्षदगण प्रतीक शर्मा, बाबूलाल सुथार, सावित्री सोनी, नारंगी मीणा, महिला मोर्चा की स्नेहलता शर्मा, प्रशस्ति कंवर, एससी मोर्चा नगर मण्डल अध्यक्ष कुणाल दशलानिया, भाजयुमो मण्डल महामंत्री तन्मय सोमानी आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।