सिरोही

देश में जातिगत जनगणना करवाने को प्रधानमंत्री को लिखा पत्र की गई जातिगत जनगणना कि मांग

सिरोही । राजस्थान मेघवाल परिषद महिला मोर्चा सिरोही जिला अध्यक्ष पिंकी मेघवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्र भेजकर बताया कि हमारा संगठन राजस्थान मेघवाल परिषद महिला मोर्चा पूरे देश मे जातिगत जनगणना करवाने की मांग करता है। देश में जातिगत जनगणना करवा कर आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी सहित अन्य वर्गों की मानक जनसंख्या का संपूर्ण आंकड़ा सरकार के पास होने से समस्त वर्गों के उत्थान के लिए सरकारी योजनाओं में मिलने वाले लाभ में पारदर्शिता रहेगी और देश का विकास तेज गति से होगा। एवं मेघवाल ने पत्र में बताया की समय समय पर सुप्रीम कोर्ट भी जातिगत मानक आंकड़े के अभाव में कई बार उचित निर्णय पारित करने में असमर्थ रहता है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं आप जातीगत जनगणना 2021 करवा कर देश में एक नई मिसाल कायम करेंगे ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button