होम

दो अंतरराज्यीय इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में अरनोद पुलिस ने कामयाबी हासिल दोनों के खिलाफ दर्ज है 20 से ज्यादा प्रकरण । |

दो अंतरराज्यीय इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में अरनोद पुलिस ने कामयाबी हासिल

अर्पित जोशी रिपोर्ट

जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्रीमति डॉ अमृता दुहन के द्वारा चलाये जा रहे संपति सबंधी अपराधो मे वाछित अपराधियों की धरपकड व माल मशरूका की बरामगदी के तहत् चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं ऋषिकेश मीणा वृताधिकारी वृत प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में अजयसिंह राव थानाधिकारी पुलिस थाना अरनोद एवं साईबर सैल प्रभारी नरेन्द्र सिंह उ.नि. के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
घटना का विवरण :- दिनांक 25.06.2021 को प्रार्थी गणेश पिता कालुराम मीणा निवासी

बरखेडी थाना अरनोद ने उपस्थित थाना हो एक लिखी रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मुझ प्रार्थी के कृषि आराजी रतलाम प्रतापगढ़ रोड पर बने मकान पर 60 कटटे लहसन के रखे हुये जो प्रति कटटे मे 75 किलो वजन होगा एवम 4 क्विटल सोयाबीन 3 बारी गेहू व अन्य घरेलु सामान दिनांक 24.06.2021 की रात्री को अज्ञात मुलजीमान चुराकर ने गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 152/ 2021 धारा 457.380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान किया गया प्रकरण में अभियुक्त भैरूलाल, नारायण, सुरजमल उर्फ सुर्या, जीवनलाल डांगी को गिरफ्तार किया गया एवं महेन्द्र पिता फुलाजी मीणा निवासी मानगढ़ की काफी तलाश की नहीं मिला जिसकी प्रकरण में धारा 173 (8) जाफो में तलाशी की जा रही थी। उक्त आरोपी चोरी, लुट, जैसी घटना अपने साथी मुल्जिमानो के साथ वर्ष 2019 से शुरू की जिसके थाना अरनोद थाना सालमगढ व पडोसी राज्य मध्यप्रदेश के पुलिस थाना पीपलोदा अब तक कुल 11 प्रकरण दर्ज होकर उक्त महेन्द्र पुलिस थाना अरनोद के प्रकरण संख्या 152/ 2021 धारा 457.380 भादस में 5000 रू का ईनामी अपराधी घोषित किया गया था ।

ईनामी डकैत महेन्द्र का आपराधिक रिकॉर्ड :- 1. थाना अरनोद के प्रकरण संख्या 229/ 2019 धारा 457,380 भादस 55 / 2019 39 / 2021 55 / 2019 27 / 2019 धारा 136.139 विधुत एक्ट में चालानशुदा एवं 152/ 2021 धारा 457.380 भादस 173 (8) सीआरपीसी पेण्डिंग 2. थाना सालमगढ़ के प्रकरण संख्या 32 / 2019 धारा 136.139 विधुत एक्ट में चालानशुदा 112 / 2020 धारा 379.34 भादस173 (8) सीआरपीसी में 206 / 2021 धारा 457,380 मादस 210 / 2021 धारा 395 भादस जैर तफतीश, थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 449 / 2021 धारा 401 भादस 4/25 आर्म एक्ट में वाछित है एवं मध्यप्रदेश के थाना पीपलोदा जिला रतलाम के प्रकरण संख्या 64/2021 धारा 379.411 भादस व 136.139 विधुत एक्ट का 299 जाफो मे वाछित अपराधी होकर जिसके विरुद्ध कुल 12 प्रकरण दर्ज है। महेन्द्र को उक्त प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा मउ मानगढ़ के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। महेन्द्र का पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है जिससे कई अन्य घटनाओं के खुलने की सम्भावना है।

प्रकरण जिनमें महेन्द्र वांछित है।

.प्रकरण संख्या 112/2021 धारा 379, 34 भादस मे वान्टेड चल रहा है।प्रकरण संख्या 206 / 2021 धारा 395 भादस मे वान्टेड चल रहा है। प्रकरण संख्या 210/2021 धारा 395 भादस में वान्टेड चल रहा है। प्रकरण संख्या 449 / 2021 धारा 401 भादस 4/25 आर्म्स एक्ट में थाना प्रतापगढ़ वाछित है
.प्रकरण संख्या 32 / 2019 धारा 136.139 विधुत एक्ट में थाना सालमगढ़ मे स्थाई वारन्टी
प्रकरण संख्या 39 / 2019 धारा 136.139 विधुत एक्ट में थाना सालमगढ मे स्थाई वारन्टी प्रकरण संख्या 55 / 2019 धारा 136.138 विधुत एक्ट में थाना सालमगढ मे स्थाई वारन्टी प्रकरण संख्या 64 / 2021 धारा 379411 भादस व 136.139 विधुत एक्ट थाना पीपलोदा जिला रतलाम में धारा 299 जाफो मे वाछित चल रहा है।

2000 के ईनामी बदमाश ऋतुराज उर्फ राजा को भी किया गया डिटेनः आरोपी ऋतुराज उर्फ राजा पिता वरसिंग मीणा निवासी महुवाल थाना घन्टाली भी जिला प्रतापगढ़ के कई थानों में दर्ज प्रकरणों में चाछित था। पुलिस कई समय से उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। ऋतुराज उर्फ राजा को भी जिला पुलिस द्वारा 2000 का ईनामी बदमाश घोषित किया गया था । जिसे पुलिस टीम ने आज घर दबोचा ऋतुराज उर्फ राजा पुलिस थाना घन्टाली व अन्य थानों में वान्टेड हैं। ऋतुराज उर्फ राजा को घण्टाली थाने का वाछित होने के कारण घण्टाली थने को सिपुर्द किया गया । अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है जिससे कई अन्य घटनाओं के खुलने की सम्भावना है।

ईनामी बदमाश ऋतुराज उर्फ राजा अपराधिक रिकॉर्ड :- 1 थाना सालमगढ़ पर 10/2015, 97/2015 धारा 392 भादस 2. थाना पीपलखुट के प्रकरण 300/2011 धारा 457, 380 भादस 3 थाना सुहागपुरा के प्रकरण संख्या 123/2016 धारा 452327 भादस 4 थाना अरनोद के प्रकरण संख्या 216 / 2016 धारा 392 भादस 5 थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 319 / 2016 धारा 379 मादस 6 थाना घंटाली के प्रकरण संख्या 53 / 2017 धारा 392 मादस, 113/ 2021 धारा 143.341.323.365.377.307 भादस 83 (2) जेजे एक्ट, 133 / 2021 धारा 394.34 भादस दर्ज होकर वांछित अपराधी है।

प्रकरण जिनमें ऋतुराज वांछित है 1. प्र.स. 113 / 2021 धारा 143,341,323,365,377.307 भादस व 83 (2) जे जे एक्ट 2015

2. प्र.स. 133 / 2021 धारा 394,34 भादस थाना घण्टाली 3. प्र.स. 107 / 2021 धारा 314,452/34 भादस व 3 / 25 आर्मस एक्ट थाना साबला जिला डुंगरपुर

4. प्र.स. 108 / 2021 धारा 394 भादस व 3 / 25 आर्मस एक्ट थाना साबला जिला डुंगरपुर 5. प्र. स. 299 / 2021 धारा 452,392,307,397,398,307 / 34 भादस व 25/27 आर्मस एक्ट थाना बाजना जिला रतलाम (एम.पी)

शातिर बदमाशो का तरीका वारदात :- इन शातिर बदमाशों द्वारा जिला प्रतापगढ़ एवं मध्यप्रदेश के पड़ौसी इलाके में सुने मकानों में चोरी, नकबजनी एवं चलते राहगिरों को रोकर हथियार दिखाकर लुट तथा मोटरसाईकिल चोरी, ट्रास्फारमर व ट्रास्फारमर का तेल चोरी करना आदि घटना करना इनका पेशा बना रखा था और वारदात करने के बाद घने जंगलों में छुपकर रहना तथा अलग अलग जगह जंगल में ठिकाने बनाकर रहते थे।अब खुलेगी दोनों शातिर बदमाशो की हिस्ट्रीशिट :- इन दोनों के अपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए इनका हिस्ट्रीशिट खोली जाएगी ताकि इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता:

1 महेन्द्र पिता फुलाजी मीणा निवासी मानगढ़ थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़। 2. ऋतुराज उर्फ राजा पिता वरसिंग मीणा निवासी महुवाल थाना घन्टाली।

पुलिस टीम के सदस्य:
अजय सिंह राव थानाधिकारी पुलिस थाना अरनोद
नरेन्द्र सिंह उ.नि. प्रभारी साईबर सैल एवं जिला विशेष टीम प्रतापगढ़ सुरजमल उ.नि. पुलिस थाना अरनोद। श्यामलाल स.उ.नि. पुलिस थाना अरनोद। रमेशचन्द्र स.उ.नि. रामावतार स.उ.नि. ,शंकरलाल हैड (विशेष भुमीका ) दिनेश कुमार हैड, रमेश चन्द्र ,कानि 644 साईबर सैल प्रतापगढ़। रमेश चन्द्र कानि 328 साईबर सैल प्रतापगढ़। जितेन्द्रसिह कानि 208 साईबर सैल प्रतापगढ़।
कन्हैयालाल कानि (विशेष भुमीका )
शिवशंकर कानि ।
सन्तोष कुमार न. ,हिरालाल कानि न,
नरपत सिंह न , नेमीचन्द कानि ,नरेन्द्र कानि ,राजकुमार कानि न , प्रकाशचन्द्र कानि , जगपालसिंह कानि पुलिस थाना अरनोद।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button