गंगानगर

दो गैंग में भिड़ंत: लाठियों व रॉड से हमला, पत्थरबाजी की कार जलाई, टेंपाे व स्कूटी ताेड़ी…पुलिस काे देख फरार हुए # 1 Super best amazingly

दो गैंग में भिड़ंत: लाठियों व रॉड से हमला, पत्थरबाजी की कार जलाई, टेंपाे व स्कूटी ताेड़ी…पुलिस काे देख फरार हुए # 1 Super best amazingly

 गैंग

दो गैंग में भिड़ंत: लाठियों व रॉड से हमला, पत्थरबाजी की कार जलाई, टेंपाे व स्कूटी ताेड़ी…पुलिस काे देख फरार हुए 

  • कहां; पुरानी आबादी में श्रीराम बारात घर के पास दो गुटों में रात 11 से 1 बजे तक गैंगवार
  • क्यों; अवैध शराब के धंधे को लेकर दोनों गुटों में काफी समय से चल रही थी तकरार
  • क्या हुआ; एक युवक घायल, परस्पर केस दर्ज, एक युवक गिरफ्तार, जांच जारी

पुरानी आबादी में श्रीराम बारात घर के सामने वाली गली रविवार रात काे गुंडाें के हवाले थी। शराब का अवैध धंधा करने वाले दाे गुटाें में रात 11 से एक बजे तक गैंगवार हाेता रहा। इसमें गली की एक किराना दुकान का सामान ताेड़फाेड़ कर बाहर गली में फेंक दिया गया। इसके साथ अंदर की गली में खड़ी हाेंडा सिटी कार काे आग के हवाले कर दिया। एक टेंपाे और स्कूटी काे बुरी तरह राॅड मार मारकर ताेड़ा गया। दाे घंटे चले इस गैंगवार में लाेग घराें में दुबके रहे और बाहर गली में मच रहे बवाल काे सुन-सुनकर सिहरते रहे।

सुप्रीम कोर्ट

सबकाे यही डर था कि गुंडे कहीं घर के दरवाजे ताेड़कर या दीवारें फांदकर उनके घराें में नहीं घुस जाएं। पुलिस की गाड़ी आती देखकर दाेनाें गुटाें के लाेग तितर-बितर हाे गए। दाेनाें गुटाें की ओर से एक दूसरे पर आराेप लगाते हुए मुकदमे भी करवाए गए हैं। इनमें से एक युवक काे काफी चाेटें लगी हैं। माैके पर उसके चाेट लगने से काफी मात्रा में खून भी बिखरा पड़ा था। गंभीर घायल काे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गैंगवार के दाैरान दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई।

दोनों गैंग ने करवाए मुकदमे हत्या के प्रयास में केस दर्ज, डर के साए में मोहल्लावासी, बोले-सहम गए थे हम। मौके पर पहुंचे पुरानी आबादी थाना के एएसआई सुभाष मीणा ने बताया कि रात को काेढ़ियाें वाली पुलिया निवासी सन्नी नायक व श्रीकरणपुर राेड निवासी रोहित नायक पुत्र प्रेम नायक के गुट में खूब झगड़ा हुआ।

play store new

चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें

दोनों गैंग में बीते काफी समय से रंजिश चली आ रही है। कुछ युवकों ने श्रीराम बारात घर के सामने वाली गली में कालू सिंधी की परचून की दुकान में घुसकर तोड़फाेड़ की। युवकों ने दुकान में पड़ा सामान भी बाहर फेंक दिया। कार को आग लगा दी, वहीं टेंपो व स्कूटी काे ताेड़ दिया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी भी हुई। शराब का अवैध काराेबार इस झगड़े के पीछे की मुख्य वजह बताई जा रही है।

पहला मुकदमा…4-5 माेटरसाइकिल सवार युवकों के हाथों में लाठियां और राॅड थीं, पीट-पीटकर घायल कर भागे: पुलिस को दी रिपोर्ट में एक पक्ष के तुलसी कॉलोनी निवासी अभिषेक ने बताया कि वह रात्रि को बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। जब वह श्रीराम बारात घर के सामने वाली गली में पहुंचा, तभी चार-पांच मोटरसाइकिलों पर सवार हाेकर करीब 15 युवक आ गए।

राजीविका

गैंग हाथाें में लाठियां, लोहे की रॉड आदि हथियार थे। इन्होंने पीड़ित काे रोक लिया और जान से मारने की नीयत से उसके साथ मारपीट की। अभिषेक ने बताया कि सन्नी नायक से उसकी दोस्ती है। सन्नी पुत्र लीलूराम नायक के साथ रोहित नायक पुत्र प्रेम नायक वगैरह रंजिश रखते हैं और इसी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया।

पुलिस ने बताया कि अभिषेक के बयानों के आधार पर रोहित नायक पुत्र प्रेम नायक, ऋषि उर्फ गांधी सहित 10-15 अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आराेप में मुकदमा दर्ज किया है। हमले में घायल अभिषेक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

दूसरा मुकदमा…सन्नी और राेहित वगैरह रात काे दुकान में घुस गए, ताेड़फाेड़ की और नकदी निकाल ले गए : इधर कालू सिंधी पुत्र श्यामलाल ने थाने में दी रिपाेर्ट में बताया है कि वह घर के बाहर किराना की दुकान करता है।

राजीविका

रविवार देर रात काे काेढ़ियाें वाली पुलिया निवासी सन्नी नायक उर्फ शेरा पुत्र लीलूराम नायक, कपिल मंडा, काेढ़ियाें वाली पुलिया निवासी राेहित नायक पुत्र शिवा नायक आदि अनेक लाेग एक राय हाेकर दुकान में घुस गए और ताेड़फाेड़कर सामान बाहर फेंक दिया।

गल्ले से करीब 3 से 4 हजार रुपए की नकदी निकालकर ले गए। यह परिवाद रात काे हंगामा शांत हाेने के बाद ही दे दिया गया था। रात काे पाैने तीन बजे यह मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। हालांकि इसमें सन्नी नायक पुत्र लीलूराम काे रात काे ही पुलिस ने शांतिभंग के आराेप में गिरफ्तार कर लिया था। दाेनाें मुकदमाें की जांच एसएचओ कश्यपसिंह राघव कर रहे हैं।

DOIT केंद्र से करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का किया वर्चुअल शिलान्यास # 1 Super best amazingly

4 माह पहले भी हुआ था झ़गड़ा, मुकदमे दर्ज

पुरानी आबादी पुलिस तथा सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार करीब चार माह पहले भी श्रीराम बारात घर के सामने मस्जिद के पास गंदे पानी के गड्ढे के निकट रह रहे कालू सिंधी और दूसरे गुट में झगड़ा हुआ था। तब भी दाेनाें पक्षाें की तरफ से एक दूसरे पर आराेप लगाते हुए मुकदमे दर्ज करवाए गए थे। इनकी जांच सीओ एससी एसटी कर रहे हैं। यह विवाद अभी थमा नहीं है और इसमें अभी गिरफ्तारियां नहीं हाे पाई हैं। अगर गिरफ्तारियों हो जाती तो यह गैंगवार नहीं हो पाती।

राजीविका

एसएचओ बोले-कर रहे है मामले की जांच

एसएचओ कश्यपसिंह ने बताया कि कार किस कारण से और किसने जलाई है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हाे पाई है। कार के मालिक ने अभी काेई परिवाद भी नहीं दिया है। वहां पर अलग तरह की संदिग्ध गतिविधियाें की जानकारी सामने अा रही है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Click: Neemuch Mandi Bhav

दो गैंग में भिड़ंत: लाठियों व रॉड से हमला, पत्थरबाजी की कार जलाई, टेंपाे व स्कूटी ताेड़ी…पुलिस काे देख फरार हुए # 1 Super best amazingly

Related Articles

Back to top button