प्रतापगढ़

दो दिवसीय भगवान श्री खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा

प्रतापगढ़ , कृषि मंडी के पीछे हाउसिंग बोर्ड रोड ,कपूर की छतरी ,इंडिया पति हनुमान जी व खाटू श्याम जी मंदिर में 04 नवम्बर 2020 शुक्रवार को प्रातः 6:00 बजे बाबा श्याम का अभिषेक ,भव्य श्रृंगार ,संध्या को 8:00 बजे महाआरती और बाबा को चांदी का मुकुट धारण कराया जाएगा ,आरती पश्चात ज्योति दर्शन मिल्क केक का भोग लगाया जाएंगे उसके पश्चात भव्य आतिशबाजी की जाएगी ।
दिनांक 5 नवंबर 2022 , शनिवार को रात्रि 8:00 बजे आरती, छप्पनभोग दर्शन ,ज्योत के दर्शन एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है ,जिसमें बाबा को रिझाने आ रहे हैं ।
भजन गायक नवीन वैष्णव कुमार गिरिधर व हेमंत सोनी जो अपने भजनों से प्रभु इच्छा तक बाबा श्याम को रिझाएंगे।
स्थान :- हाउसिंग बोर्ड रोड कपूर की छतरी इंडिया पति हनुमान जी खाटू श्याम मंदिर प्रतापगढ़

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button