प्रतापगढ़

दो दिवसीय विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविरी में सैंकड़ों रोगियों की जांच कर किया उपचार

प्रतापगढ़ । राजकीय युनानी चिकित्सा निदेशालय एवं माउण्ट ड्रैगन सिक्यूरिटी सर्विसेज प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर दिनांक 26 एवं 27 दिसम्बर को वाटर वक्र्स रोड, अमन नगर में किया गया। शिविर प्रभारी डाक्टर जीनत परवीन ने बताया कि दो दिवसीय चिकित्सा शिविर के प्रथम दिवस तकरीबन 325 रोगियों की जांच कर उपचार किया गया। एवं उन्हें दवाईयां वितरीत कि गई। शिविर का शुभारम्भ कांग्रेस नगर अध्यक्ष उदयलाल अहीर ने किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि युनानी चिकित्सा पद्वति प्राचीन चिकित्सा पद्वति है। जिसमें कई असाध्य रोगों का आसानी से उपचार किया जाता है। चिकित्सक अनावरूल हक ने युनानी चिकित्सा पद्वति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें कई असाध्य रोगों का इलाज बगैर आॅपरेशन के संभव है। वही इस उपचार पद्वति का शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव भी नहीं होता है।
इस मौके पर माण्टेन डेªेगन की स्थानीय शाखा प्रबंधक अययुब खान ने बताया कि हमारा प्रतिष्ठान सामाजिक सरोकार के कार्यो में सैदव अग्रणी रहा है। इसी क्षेत्र में प्रतिष्ठान की ओर से सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में जनहीत के कई और कार्य है जिनमें शिाक्षा सर्वोपरी है। जिस पर ड्राॅप आउट बच्चों को खोजकर उन्हें शिक्षा से जोड़ा जावेगा।
इस मौके पर पार्षद शाकीर शेख, पार्षद सुशील गुर्जर, महात्मागांधी जीवन दर्शन समिति के प्रवीण जैन, गफीर सागर, अभय सत्यनवेषी आदि ने भी युनानी चिकित्सा पद्वति की जानकारी ली गई । शिविर में डाक्टर अनवारूलहक, ज्योति रैदास, निर्मला कुमारी, अंतरा देवी आदि की सेवाएं सराहनीय रही।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button