दो पंचायत समिति सदस्य, एक सरपंच, एक उपसरपंच एवं पांच वार्ड पंच के लिए होगा उपचुनाव

दो पंचायत समिति सदस्य, एक सरपंच, एक उपसरपंच एवं पांच वार्ड पंच के लिए होगा उपचुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में 31 जनवरी 2022 तक रिक्त दो पंचायत समिति सदस्य, एक सरपंच, एक उपसरपंच एवं पांच वार्ड पंच पद पर उपचुनाव होगा। पंचायत समिति सदस्य के लिए 25 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत समिति सदस्य के लिए 27 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी एवं 8 मई को प्रातः 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 9 मई को पंचायत समिति मुख्यालय पर होगी। इसी तरह से सरपंच व वार्ड पंच के लिए 25 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोक सूचना जारी की जाएगी तथा 1 मई को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। मतदान 8 मई को होगा और मतदान समाप्ति के पश्चात पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि उपसरपंच का चुनाव 9 मई को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतापगढ़ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 व पीपलखूंट पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 में पंचायत समिति सदस्य, छोटीसादड़ी पंचायत समिति के करणपुर कलां ग्राम पंचायत में सरपंच, पीपलखूंट पंचायत समिति की बख्तोड़ ग्राम पंचायत में उपसरपंच तथा दलोट पंचायत समिति की कुम्हारियों का पठार के वार्ड पंच संख्या 7, धरियावद के गाडरियावास ग्राम पंचायत के वार्ड एक, प्रतापगढ़ पंचायत समिति की कुलथाना ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9, पीपलखूंट पंचायत समिति की घंटाली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 व बख्तोड़ ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में वार्ड पंच पद पर उपचुनाव होंगे।