नीमच

दो मांह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत।

Chautha samay @singoli news

सिंगोली। सिंगोली थाना क्षेत्र के हरिपुरा निवासी भुवानीलाल धाकड व अर्जुन धाकड़ सिगोली से हरिपुरा रोड क्रास करके घर तरफ जा रहे थे तभी
सिंगोली तरफ से एक व्यक्ति अपनी मोटरसायकल TVS स्पोर्ट लाल रंग की जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ 27 TB 7025 जिसको तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाकर लाया और पीछे से भुवानीलाल व अर्जुन को टक्कर मारी दी टक्कर के दौरान दोनो नीचे गिर गए जिससे भुवानीलाल को सिर में चोट आई और अर्जुन के उप्पर के दात टूट गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। जिसका इलाज भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।
कल शाम को भुवानीलाल धाकड की मृत्यु होगई जिसका आज सुबह pm सिंगोली हॉस्पिटल पर कर शव परिजनों को सोपा गया । सिंगोली पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही हे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी व धारा बढ़ाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button