प्रतापगढ़

धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार फिरौती का उद्देश्य स्वयं के खिलाफ प्रतापगढ़ में प्रकरण दर्ज करा प्रतापगढ़ जैल में आना

धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार फिरौती का उद्देश्य स्वयं के खिलाफ प्रतापगढ़ में प्रकरण दर्ज करा प्रतापगढ़ जैल में आना चाहतें थें ।

थानाधिकारी प्रतापगढ रविंद्र सिंह पुनि ० के नेतृत्व में टीम का गठन कर थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 184 / 2022 धारा 387 / 34 भादस में 02 आरोपी को गिरफ्तार किया । कुनाल गांधी पिता अनीश गांधी निवासी एमजी रोड स्वास्तिक मोटर्स प्रतापगढ़ ने प्रकरण दर्ज करवाया की आज सांय 05.16 पीएम पर मैं मेरे मोटर बाईक के शोरुम था की मेरे पास फोन आया की मै प्रतापपुर बासवाडा जेल से फैजान लाला बोल रहा हु तुमने घाटोल शोरुम काण्ड का नाम सुना ही होगा । सेठ को बोल देना की 20 लाख रुपये देने है , और कहा कि अगर नहीं दिये तो मुझे या मेरे परिवार के लोगों को गोली मार दुंगा , जान से खत्म कर दूंगा । कुछ समय बाद दोबारा कॉल आया ओर उक्त व्यक्ति ने कहा की तुने सेठ को बोल दिया है कि पैसे नहीं दिये तो घाटोल शोरुम काण्ड याद रखना और फोन काट दिया । पर प्रकरण संख्या 184 / 2022 धारा 387 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम द्वारा प्रकरण हाजा का तकनीकी रूप से अनुसंधान किया जाकर हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर से प्रकरण में वांछित अभियुक्तगण सावेज पिता आजम खान पठान मुसलमान आयु 21 साल निवासी साकरिया पुलिस थाना रठांजना जिला प्रतापगढ व फैजान उर्फ फैहजान पिता इरफान रंगरेज मुसलमान आयु 26 साल निवासी परतापुर थाना गढ़ी जिला बांसवाडा को दिनांक 19.05.2022 को गिरफतार किया जाकर मनावैज्ञानिक व आधुनिक तरीके से पुछताछ की गई तो दिनांक 12.04.2022 को बांसवाडा जेल से फोन करके अवैध रूप से फिरौती की मांग करना स्वीकार किया अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान किया गया जिनको आज न्यायालय में पेश किया गया है । दौराने अनुसंधान ज्ञात आया की धमकी देने का मुख्य साजिशकर्ता सावेज खान निवासी साकरिया है जिसका प्रार्थी को धमकी देकर फिरौती मांगने का मुख्य उद्देश्य था की इस धमकी से उसके खिलाफ प्रतापगढ़ में प्रकरण दर्ज हो जायेगा और वह प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट हो जायेगा जिससे उनके रिश्तेदार व परिजन जेल पर उनसे मिलने के लिये आसानी से आ सकेंगे । गिरफ्तार अभियुक्तगण सावेज पिता आजम खान पठान मुसलमान निवासी साकरिया पुलिस थाना रठांजना जिला प्रतापगढ 02. फैजान उर्फ फैहजान पिता इरफान रंगरेज मुसलमान निवासी परतापुर थाना गढी जिला बांसवाडा
पुलिस टीम – रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी, नारायणलाल, मनोज,धुलचंद, देदाराम, लोकेन्द्र सिह, रमेश चन्द्र पुलिस जिला प्रतापगढ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button