धमाणा स्थित झांतला माता मंदिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन
क्षेत्र के निकटवर्ती गांव धमाणा में झांतला माता विकास समिति द्वारा गुरुवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भव्य भजन संध्या कार्यक्रम को देखने हजारों की संख्या में दर्शनार्थी उमड़ पडे।कार्यक्रम आयोजक समिति के सदस्य लोकेश जाट धमाना ने बताया की स्थानीय झांतला माता मंदिर पर एक शाम झांतला माता के नाम भजन संध्या का आयोजन गुरुवार रात्री को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान भेरू लाल चोधरी सहित विशिष्ट अतिथि नगर पालिका कपासन के पूर्व पार्षद राजीव सोनी जिला कांग्रेस सचिव अम्बालाल सुखवाल रहे।भजन संध्या में भक्ति गीतों पर ख्यातनाम नृत्यांगना काजल मेहरा कृष्णा सुमन गायक कलाकार बबलु राजस्थानी प्रेम शंकर जाट आदि ने भजनों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी।कॉमेडी कलाकार जरस्या मारवाड़ी ने महिला एवं पुरुषों का भरपूर मनोरंजन कर लोटपोट कर दिया।इस दौरान आमंत्रित अतिथियों का आयोजक मंडल के सदस्यों ने माला ऊपरना पहनाकर स्वागत किया।ग्रामीणों की मांग पर स्थानीय पंचायत समिति प्रधान भेरू लाल चौधरी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए अपनी सहमति दी।कार्यक्रम का संचालन युवा एवं स्थानीय नेता लोकेश जाट धमाणा ने किया।