धमोतर व छोटी सादड़ी ब्लॉक का संयुक्त गैर नृत्य कार्यक्रम मधुरा तालाब पर हुआ आयोजित

प्रतापगढ़। जिले में सरकारें प्रोत्साहन करें या ना करें लेकिन आदिवासी अपनी संस्कृति बचाए रखने के लिए प्रयासरत हैं। सिलसिलेवार पूरे प्रतापगढ़ जिले में सभी ब्लॉकों में आदिवासी समुदाय द्वारा होली के गैर का आयोजन किया जा रहा है। धमोतर एवं छोटी सादड़ी दोनों ब्लॉक का गैर नृत्य का संयुक्त कार्यक्रम मधुरा तालाब गांव में आयोजित किया गया।
जिसमे आदिवासी परिवार की महिलाशक्ति ने धरुआ नृत्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।आदिवासी परिवार के जन जागरण से लोगों में संस्कृति को बचाने के लिए जागरूकता बढ़ी है। संयुक्त राड आयोजित की गई भीली भाषा में गैर को राड़ भी कहते हैं।
बिना किसी प्रशिक्षण के घूंगरू की खनकार के साथ एक जैसी ताल एवं एक जैसी स्टेप के साथ महिला एवं पुरुषों ने अलग-अलग नृत्य किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा ने आदिवासियों को कहा कि हमें हमारी संस्कृति भी बचाना है, व्यापार में भी भाग लेना है ,बच्चों की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल पढ़ाई भी करानी है एवं आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने मांगीलाल निनामा को ध्यान से सुना एवं उनके द्वारा दिए गए संदेश को आगे पहुंचाने का संकल्प लिया गया।