प्रतापगढ़

धरियावद की छात्रा आरुषि को मुख्यमंत्री देंगे राज्य स्तरीय सम्मान

धरियावद की छात्रा आरुषि को मुख्यमंत्री देंगे राज्य स्तरीय सम्मान

प्रतापगढ़। धरियावद की आरुषि व्यास को मुख्यमंत्री 31 मई को बिरला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजित करेंगे। आरुषि धरियावद महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में सातवी की छात्रा है।
छात्रा ने तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। जिस पर मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने छात्रा को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने खुशी जाहिर करते हुए इसे जिले का सम्मान बताया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र तेली ने छात्रा और उसके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी डी मीणा ने बताया कि 100 दिवसीय तंबाकू मुक्त राजस्थान योजना के तहत अलग-अलग चरणों में कई तरह की प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसके तहत छात्रा ने पहले ब्लॉक स्तर पर फिर जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में उच्च स्थान हासिल किया। इसके बाद राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्रा ने 33 जिलों के प्रतिभागियों में से पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही।

अपने जिले के ब्रांड एम्बेसडर है चुने गए
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने प्रतिभागियों की हौसला अफ़जायी करते हुए कहा की राज्य स्तर पर आए विद्यार्थियों द्वारा की गई प्रस्तुतियाँ सरहानीय है और यह विद्यार्थी राज्य में विभिन्न स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं से जीतकर यहा आए हैं वे अपने जिले में तम्बाकू नियंत्रन के ब्रांड एम्बेसडर है।
डॉ. सोनी ने बताया अभियान के तहत राज्य के कुल 9060 ग्राम पंचायतों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 294052 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ग्राम पंचायत से जीतकर आए एक विद्यार्थियों के द्वारा ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया गया और ब्लॉक स्तर के विजेताओं के द्वारा जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया गया एवं अंततः जिला स्तर के विजेता आज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आए हैं। साथ ही डॉ. सोनी ने प्रतिभागियों, साथ आए शिक्षकों व अभीभवकों से 31 मई 2022 को तम्बाकू मुक्ति के लिए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह जो की विभाग के फेस्बूक और ट्विटर पर लाइव प्रसारित होगा उसमें सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ने व अधिक से अधिक लोगों को भी शपथ लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कहा।

यह गठित किए गए थे पैनल
इस प्रतियोगिता हेतु डॉ. सुशील कुमार परमार, अतिरिक्त निदेशक, चिकित्सा प्रशासन की अध्यक्षता में निर्णायक कमेटी का गठन किया गया जिसमें डॉ. श्रवण सोकारिया, नोडल अधिकारी, एमटीसी, एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, डॉ. महेश सचदेवा, एसएनओ, गुणवत्ता आश्वासन एवं कायाकल्प, डॉ. ममता चौहान, सीफू की एसोसिएट प्रोफेसर,
राज्य सलाहकार एनटीसीपी नरेंद्र सिंह और एसआरकेपीएस के राजन चौधरी शामिल रहे।

जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में होगा सम्मान समारोह
राज्य नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. एस. एन. धौलपुरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य तथा चिकित्सा मंत्री की अध्यक्षता में प्रस्तावित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागियों को 31 मई 2022 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को बिरला ऑडिटोरीएम में सम्मानित किया जाएगा।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button