धरियावाद गैंगरेप कांड में चोरी का माल खरिदने वाले अपराधी किस्म के व्यापारी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा धारियावद तीसरे दिन भी धरने पर डटा रहा

धरियावाद गैंगरेप कांड में चोरी का माल खरिदने वाले अपराधी किस्म के व्यापारी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा धारियावद तीसरे दिन भी धरने पर डटा रहा।
प्रतापगढ़ जिले के धारियावद उपखंड में उजागर हुई गैंगरेप व चोरी की वारदात में शामिल गैंग को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश कर, जल्द से जल्द पीड़ित बालिका/महिला को न्याय मिले व चोरी का माल खरीदने वाले अपराधी किस्म के व्यापारी को अतिशीघ्र गिरप्तार किया जाए कि मुख्य मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय धारियावद के सामने भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण धरना जारी रहा। धरने पर मांगीलाल ननामा राष्ट्रीय संयोजक भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा,इंडिया नीलेश बरोड़ प्रदेश प्रवक्ता भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा,राजस्थान,नितीन बरोड़ जिला महासचिव,भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा,प्रतापगढ़, थावर चंद डामोर सामाजिक कार्यकर्ता, भगवती भील सामाजिक कार्यकर्त्ता, सरपंच राजकुमार बुज, शंकर लाल बरगोट, लक्ष्मण बरोड, मुकेश ननामा, पाँचूराम बरोड़,अश्विन परमार एवं सैंकड़ो समर्थक कार्यकर्ता धरना स्थल पर मौजूद रहे। समय रहते गिरप्तारी नहीं होने पर धरना स्थल पर आगामी समय में उग्र करने पर भी मंथन हुआ।