चित्तौड़गढ़

धाकड़ समाज छात्रावास निम्बाहेडा़ की बैठक एवं नवीन कार्य कारीणी का गठन ।

धाकड़ समाज छात्रावास निम्बाहेडा़ की बैठक एवं नवीन कार्य कारीणी का गठन ।
निम्बाहेडा़ 19 फरवरी को उदयपुर रोड़ स्थित धाकड़ समाज की बैठक एवं नवीन कार्य समिति का गठन सम्पन्न। अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सागरमल धाकड़ ने बताया कि धाकड़ समाज छात्रावास निम्बाहेडा़ की नवीन कार्य समिति का गठन किया जिसमें सबकी सहमति से अध्यक्ष पद पर बगदीराम धाकड़ चंगेडीं को मनोनित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर धाकड़ टाई का खेडां को मनोनीत किया गया। अशोक धाकड़ उपाध्यक्ष जावदा क्षेत्र, राधेश्याम धाकड़ चरलिया क्षेत्र,ऊंकार धाकड़ उंखलियां क्षेत्र, शान्ति लाल धाकड़ छोटी सादड़ी क्षेत्र, जगदीश धाकड़ चितोड़गढं क्षेत्र, सचिव शोकिन धाकड़,सहायक सचिव दिनेश धाकड़, कोषाध्यक्ष राधेश्याम धाकड़, मिडिया प्रभारी सागर मल धाकड़, तकनीकी सहायक अमृतराम धाकड़, पुष्कर धाकड़ निंबाहेड़ा, कानुनी सलाहकार ओमप्रकाशधाकड़, ज्ञानचंद धाकड़,संरक्षक रतन लाल धाकड़, डॉक्टर देवीलाल धाकड़, डॉक्टर मथुरा लाल धाकड़, बगदीराम धाकड़ प्रधान पंचायत समिति निंबाहेड़ा, डाढमचंद धाकड़, तुलसीराम धाकड़, अमरचंद धाकड़, राधेश्याम धाकड़ नयाखेड़ा, बगदीराम धाकड़, लालचंद धाकड़ उखलिया, बाबूलाल धाकड़ चरलिया एवं रामनारायण धाकड़ छोटी सादड़ी, धनराज धाकड़ छोटी सादड़ी, निर्भर राम धाकड़ निंबाहेड़ा, बाबूलाल धाकड़ उंखलियां, रंग लाल धाकड़ भट कोटडी, पारस धाकड़ मंडावली गोपाल धाकड़ बडोली माधोसिंह नंद लाल धाकड़ डोरिया रूप लाल धाकड़ भटकोटडी, दिनेश धाकड़ निंबाहेड़ा, निर्भयराम धाकड़ निंबाहेड़ा आदि को सदस्य मनोनीत किया गया। इस अवसर पर रतन लाल जी धाकड़ बडोली माधोसिंह, शंभू लाल जी धाकड़ निंबाहेड़ा, भरत जी धाकड़ कनेरा, तुलसीराम जी धाकड़ शोभा वली,डॉक्टर मथुरा लाल जी धाकड़, भेरुलाल जी धाकड़ बांगेड़ा घाटा, ओम प्रकाश धाकड़ एडवोकेट, रामचंद्र धाकड़ एडवोकेड एवं सैकड़ों की तादाद में स्वजाती बंधु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button