नीमच

धारडी में मनाया ईद मिलादुन्नबी निकला जुलूस ए मोहम्मदी गुंजा लब्बेक या रसूलल्लाह।

Chautha samay@singoli news

सिंगोली। ग्राम धारडी में मुस्लिम समाजजन ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर जुलूस निकल खुशी का इजहार किया।
सदर आशिक मो. ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर ग्राम में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया।
जुलूस अंजुमन मदरसा धारडी से प्रारम्भ हुआ जो ग्राम के रावला चौक, बस स्टैंड, नई आबादी आदि मुख्य मार्गो से होता हुआ हजरत आज़ाद बाबा साहब की दरगाह पहुंचा जहां चादर शरीफ पेश कर फातिहा ख्वानी हुई। ततपश्चात तमाम आशिकाने रसूल को तबर्रुक तकसीम किया गया।
जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान ग्रामवासियों प्रशासनिक अधिकारियों से मिले सहयोग के लिये धारडी अंजुमन कमेटी खजांची बशीर भाई
,हबीब भाई, अनिल भाई, फरियाद भाई, असलम भाई, बबलू, बाबू भाई, ख्वाजा हुसैन,आदिल भाई, अजीज भाई,सोनू आदि ने
ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button