धोखाधड़ी के मामले में पति पत्नि गिरफ्तार

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ थानाधिकारी लाल सिंह ने बताया कि थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 29/2023 धारा 406,420,506,120 बी भदस में दिनांक 08.06.2023 को वांछित अभियुक्त मुकेश कुमावत पिता गोपाल कुमावत उम्र 40 साल, प्रतिमाला कुमावत उम्र 38 साल दोनों निवासी नाकोडा नगर थाना प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
घटना दिनांक 18.01.2023 को प्रार्थी ऋषभ जैन पिता नानालाल जैन उम्र वयस्क निवासी निठाउवा जिला डूंगरपुर राज हाल मुकाम सालमपुरा, प्रतापगढ ने प्रकरण दर्ज करवाया कि मुकेश कुमावत पिता गोपाल कुमावत उम्र 40 साल, प्रतिमाला कुमावत उम्र 38 साल दोनो निवासी नाकोड़ा नगर थाना प्रतापगढ़ ने मेरे से 05 लाख रूपये जरिये एग्रीमेंट के कोचिंग स्टाफ को सैलेरी देने के लिये थे जो कि वापस नहीं दिये जिनके बदले मुझे चैक भी दिये थे। मेरी उक्त राशी वापस लेने के लिये मैंने मुकेश कुमावत व उसकी पत्नि प्रतिमाला को कई बार कहा लेकिन रूपये वापस नहीं देकर मेरे साथ धोखाधडी की है। प्रकरण में वांछित आरोपी मुकेश कुमावत व उसकी पत्नि प्रतिमाला काफी समय से गायब चल रहे थे जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी थी। दिनांक 05.06.2023 आरोपी मुकेश कुमावत पिता गोपाल कुमावत उम्र 40 साल व प्रतिमाला कुमावत उम्र 38 साल दोनो निवासी नाकोडा नगर थाना प्रतापगढ को डिटेन कर पुछताछ की गई तो पूछताछ से इन दोनों के खिलाफ जुर्म धारा 420.406,506, 120बी भदस का प्रमाणित पाया जाने से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अनुसंधान के लिए न्यायालय में पेश किया गया।