नई अध्यापक भर्ती से पहले टीएसपी के अध्यापकों ने की स्थानांतरण मांग

नई अध्यापक भर्ती से पहले टीएसपी के अध्यापकों ने की स्थानांतरण मांग
प्रतापगढ़। आज डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिले के तृतीय श्रेणी अध्यापको ने प्रतापगढ़ जिले के विधायक रामलाल मीणा के निवास स्थान पर जाकर स्थानांतरण के संदर्भ में अपनी पीड़ा व्यक्त की शिक्षकों ने विधायक से मिलकर बताया कि टीएसपी क्षेत्र के कई शिक्षक कई वर्षों से सैकड़ों किलोमीटर अपने परिवार से दूर रहकर अन्य जिलों में कार्यरत है दूर रहने के कारण परिवारिक व सामाजिक जिम्मेदारियां नहीं निभा पा रहे है। साथ ही कई शिक्षकों का आने वाली अध्यापक भर्ती से पहले बीएसपी के अध्यापकों का स्थानांतरण नहीं किया जाए अगर इस भर्ती से पहले स्थानांतरण नहीं किए जाते हैं तो स्थानीय पद भर जाने से परिवार से दूर ही रहना पड़ेगा सरकार द्वारा प्रथम श्रेणी व द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण किए गए लेकिन तृतीय श्रेणी के अध्यापकों के ऑनलाइन आवेदन लेने के बावजूद स्थानांतरण ना करके सौतेला व्यवहार किया गया साथ ही शिक्षकों ने मांग की टीएसपी में कार्यरत नॉन टीएसपी के कार्मिकों को भी उनके क्षेत्र में स्थानांतरण किया जावे ताकि होने वाली रिक्त सीटों पर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक मौका मिल सके मंत्री ने भी उक्त समस्या का शीघ्र समाधान कर राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया इस दौरान डूंगरपुर बांसवाड़ा के गणेश लाल पारगी राकेश डामोर कांतिलाल भगोरा हरीश चंद्र रोत समरथ लाल देवेंद्र डामोर विनोद डामोर राहुल आदि अध्यापक मौजूद रहे।