नकबजनी का एक शातिर आरोपी गिरफ्तार आभुषण बरामद

नकबजनी का एक शातिर आरोपी गिरफ्तार आभुषण बरामद
( पुलिस थाना प्रतापगढ़ की कार्यवाही )
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डा . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नकबजनी / चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि ० के नेतृत्व में दिनांक 16.01.2022 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 565 / 2021 धारा 457,380 भादसं . में अभियुक्त देवेन्द्र कुमार हरिजन पिता राजु हरिजन उम्र 31 साल निवासी नगर परिषद के पिछे हरिजन बस्ती प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया जाकर चोरी किया गया माल मशरूका दो जोडी पायजेब चॉदी की एक जोडी छोटी बच्चो के पहनने की चांदी , छ जोडी कडे छोटे बच्चो के पहनने के एक जोड़ी सोने के टोपस , एक अंगुठी सोने की बरामद की गई।
दिनांक 21.12.2021 को प्रार्थी श्यामलाल पिता मांगीलाल खत्री आयु 52 वर्ष निवासी वाटर वर्क्स रोड थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ ने थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण दर्ज करवाया की मुझ प्रार्थी की माता का देहावसान कल दिनांक 20-12-2021 को करीब 9.30 बजे हो गया था जिस कारण मै प्रार्थी परिवार सहित मेरे अन्य मकान जो धानमण्डी में स्थित है पर गया हुआ था तथा मेरे वाटर वर्क्स पर स्थित मकान पर कोई नहीं था । आज सुबह करीब 6 बजे मेरा पुत्र सचिन उक्त मकान पर गया तो देखा कि मकान का ताला बाहर से टुटा हुआ था तथा घर के अन्दर रखा सारा सामान बिखरा हुआ था जिस पर हमने पता किया तो घर में करीब 50 हजार रू नगदी दो जोड सोने की झुमकी करीब 20 ग्राम वजनी सोने की अंगूठी वजनी 10 ग्राम चाँदी के पायजब चार जोडी वजनी करीब 500 ग्राम चाँदी के सिक्के कुल नग 13 जिनका कुल वजन करीब 300 ग्राम तथा ओर भी अन्य घरेलू कीमती सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है । उक्त चोरी से मुझे करीब चार लाख रु का आर्थिक नुकसान हुआ है । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 565 / 2021 धारा 457,380 भा . द.स. मे पंजिबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही : – घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्रसिंह पुनि 0 ने अलग अलग टीमों का गठन कर संदिग्धों पर निगरानी रखने बाबत रवाना किया गया टीम को देवेन्द्र कुमार हरिजन पिता राजु हरिजन उम्र 31 साल निवासी नगर परिषद के पिछे हरिजन बस्ती प्रतापगढ़ की गतिविधीयां संदीग्ध लगी जिस पर देवेन्द्र हरिजन को डिटेन किया जाकर मनावैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई तो प्रकरण हाजा का माल मसरूका चोरी करना स्वीकार किया । जिस पर अभियुक्त देवेन्द्र हरिजन की निशादेही से मालमसरूका दो जोडी पायजेब चाँदी की एक जोड़ी छोटी बच्चो के पहनने की चांदी , छ जोडी कडे छोटे बच्चो के पहनने के एक जोडी सोने के टोपस एक अगुठी सोने की बरामद की जाकर बाद अनुसंधान के अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता देवेन्द्र कुमार हरिजन पिता राजु हरिजन उम्र 31 साल निवासी नगर परिषद के पिछे हरिजन बस्ती प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ
गठित पुलिस टीम रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ प्रकाश चंद्र सउनि पुलिस थाना प्रतापगढ प्रभुलाल कानि 108 पुलिस थाना प्रतापगढ़ । कालुराम कानि 781 पुलिस थाना प्रतापगढ