नकबजनी के मामले में 01 अभियुक्त गिरफ्तार, जेवरात, मोबाईल और 10,000 रूपये बरामद

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नकबजनी / चोरी की वारदातों च सम्पती संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत् थानाधिकारी थाना पारसोला रमेशचन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.09.2023 को अभियुक्त गठीया उर्फ गट्टु लाल पिता वागजी जाति मीणा उम्र 27 साल निवासी गोठड़ा वाडीयाफला थाना पारसोला को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि
दिनांक 09.07.2023 को प्रार्थी कालुराम मीणा पिता धीरज मीणा जाति मीणा निवासी हजारी गुडा लाम्बाभाटडा हनुमानजी फला थाना पारसोला तह. धरियावद जिला प्रतापगढ़ राज द्वारा एक टाईपशुदा रिपोर्ट पेश की कि मुझ प्रार्थी दिनांक 08/07/2023 को रात्रि 2-3 बजे कि बात है कि मुझ प्रार्थी के पुत्र प्रकाश मीणा के घर पर प्रकाश मीणा व गुडी पति प्रकाश व केसरी पति धीरजी जीवली पति धीरजी मीणा पटसाल मे रात्रि के वक्त सो रहे थे। लेकिन हर रोज की तरह साफ सफाई के लिये सुबह मकान का दरवाजा खोला तो पता चला कि मकान कि लकड़ी की खिड़की टूटी हुई नजर आई। जिस पर देखने पर पता चला कि अज्ञात बदमाश द्वारा घर मे पड़े 40,000 रुपये नकद व पायजब व वाकडा मंगलसूत्र चांदी के करिबन वजन 500 ग्राम है जो अज्ञात बदमाश लेकर चले गये हैं रुपये जो ट्रेक्टर कि किस्त भरने कि एक एकत्रित किये हुऐ हैं। मेरे अलावा पडौसी मयुर पिता ब्रहमालाल के दो मोबाईल जिसमें एक किपेड व सेमसंग ए. 30. एस. व एम. आई रेडमी है। जो भी चुराकर कोई अज्ञात बदमाशान लेकर गये हैं कि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 116 / 2023 धारा 457, 380 भा.द.स. में दर्ज कर तलाश माल मुल्जिम शुरू की गई।
घटना को गंभीरता से लेते हुये थानाधिकारी थाना पारसोला रमेश चन्द्र की टीम ने मुखबीर सुचना एवं तकनीकी आधार पर प्रकरण में अज्ञात अभियुक्त गठीया उर्फ गट्टु लाल पिता वागजी जाति मीणा उम्र 27 साल निवासी गोठड़ा वाडीयाफला थाना पारसोला को डिटेन किया गया एवं गहनता से पुछताछ की गई तो अभियुक्त गठीया ने प्रकरण का माल मशरूका चांदी के जेवर पायल, मंगलसूत्र, बिछिया, मोबाईल एवं रूपये चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया व प्रकरण का माल मशरूका चांदी के जेवर पायल, मंगलसुत्र, बिछिया एक मोबाईल एवं 10,000 रूपये बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त:- गठीया उर्फ गदट्टु लाल पिता वागजी जाति मीणा उम्र 27 साल निवासी गोठड़ा वाडीयाफला थाना पारसोला
अभियुक्त का पूर्व अपराधी रिकॉर्ड
क. सं. 1 प्रकरण संख्या 153/2019
2
धारा
दिनांक संख्या मई दिनांक
58/2020
457, 511 379 भादस
143, 446, 323 भादस
103/2019 दिनांक 30.08.2019 37 / 2020 दिनांक 28.05.2020