नीमच

नगर के बहु चर्चित राजस्व सर्वे क्रमांक 70,589,590 आये फिर चर्चा मे भूमाफियाओ के शासन की भूमि पर फिर से कब्जा जमाने की नाकाम कोशिश पर फिरा पानी अतिक्रमण मुक्त भूमि पर पुनः शासन की भूमि का बोर्ड लगाया ।

Chautha [email protected] news
सिंगोली- नगर के बहु चर्चित राजस्व सर्वे क्रमांक 70,589,590 से विगत कुछ दिनो पहले ही राजस्व विभाग नगर पंचायत, एवं पुलिस विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से चलाई गई अतिक्रमण हटाओ मुहीम के तहत करोड़ो रूपये की शासकीय भूमि भूमाफियाओ के चुंगल से मुक्त करा कराई गई। ओर उपरोक्त भूमि पर मध्यप्रदेश शासन की भूमि का बोर्ड लगाया गया था परन्तु मुहीम के कुछ दिनो बाद ही भूमाफियाओ ने उपरोक्त भूमि पर पुनः कब्जा जमाने की नियत से शासकीय भूमि के लगे बोर्ड को हटाकर फेकते हुए निजी स्वामित्व का बोर्ड लगा कर जमीन को विक्रय कर करोड़ो रूपये कमाने की मंशा पाल बैठे थे। भूमाफियाओ की इस हरकत की जानकारी स्थानीय एवं जिला प्रशासन को लगी तो जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक सुरज वर्मा ने स्थानीय अधिकारियो को निर्देशित कर उपरोक्त भूमि से अतिक्रमण कर्ताओ को तुरंत हटाने का निर्देश दिया इस शुक्रवार दोपहर तहसीलदार देवेन्द्र कछावा नगर पंचायत सीएमओ अब्दुल रऊफ खान कस्बा पटवारी सुरेंद्र सिंह चुण्डावत सहित नगर परिषद अमला मौके पर पहुंचा और मौके पर शासन की भूमि पर लगे निजी स्वामित्व के बोर्ड को हटाकर पुनः मध्यप्रदेश शासन की भूमि का बोर्ड लगाया तथा नगर परिषद सीएमओ को निर्देश देकर उपरोक्त भूमि पर तत्काल खंबे लगाकर वायर फेंसिंग करने की कहा। मौके पर उपस्थित लोगो से मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमण कर्ताओ से स्थानीय प्रशासन के अधिकारी काफी खफा दिखे और शासन के कार्य मे बाधा पहुंचाने की नियत वाले अतिक्रमण कर्ताओ के खिलाफ कड़ा रूख देखने को मिला। प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमण कर्ताओ मे हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button