नगर परिषद डीकेन द्वारा कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने हेतु चलाया डोर-टू-डोर जनजागरण अभियान,मोबाईल वेन ने गली-मोहल्लों में घर-घर जाकर लगाया वैक्सीन का दूसरा डोज
डिकेन।नगर परिषद डीकेन द्वारा दिनांक 17-11-2021 मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है।अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री राजेंद्र सिंह चौहान के आदेशानुसार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गिरीश शर्मा के निर्देशन में मंगलवार को मोबाईल वाहन द्वारा नगर में घर-घर जाकर दूसरे डोज से वंचित आमजन के लिए जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को टीकाकरण हेतु जागरूक किया गया एवं रैली निकाली गई। इस अवसर पर नगर परिषद डीकेन के समस्त अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।मोबाईल वैन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गली-मोहल्लों व चौराहा पर दूसरे डोज से वंचित लोगो का टीकाकरण किया।सीएमओ गिरीश शर्मा ने बताया की नगर में वैक्सीन के दूसरे डोज से वंचित नागरिक निश्चित समयावधि में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाए इस हेतु जनजागरण अभियान चलाकर लोगो को टीकाकरण हेतु जागरूक किया जा रहा है यह अभियान शत् प्रतिशत दोनों डोज लगने तक निरंतर जारी रहेगा।