प्रतापगढ़

नगर परिषद ने ओर्मिकोन से बचाव हेतु कोविड-19 की गाईड लाईन की पालना नही करने वाले व्यापारियो,दुकानदारो से वसुल की 1300/- की जुर्माना राषि

नगर परिषद ने ओर्मिकोन से बचाव हेतु कोविड-19 की गाईड लाईन की पालना नही करने वाले व्यापारियो,दुकानदारो से वसुल की 1300/- की जुर्माना राषि

प्रतापगढ 17/01/2022:-

नगर परिषद प्रतापगढ़ ने राज्य सरकार के देय निर्देषानुसार ओर्मिकोन से बचाव हेतु कोविड-19 की गाईड लाईन की पालना सुनिष्चित नही करने वाले व्यापारियो,दुकानदारो से जुर्माना राषि वसुल किया ।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्रकुमार मीणा बताया कि जो व्यापारीगण,दुकानदार ओर्मिकोन से बचाव हेतु कोविड-19 की गाईड लाईन की पालना नही कर रहे है ऐसे 05 व्यापारियों से जुर्माना स्वरूप 1300/- की राषि वसुल की गई ।

उक्त कार्य नगर परिषद के वरिष्ठ सहायक पदम नवीन, कनिष्ठ सहायक करण डिण्डोर, जमादार मनीष सिंगोलिया, आदि की गठित दल द्वारा की गई ।
उक्त कार्यवाही आगामी दिवसो में भी निरन्तर सम्पादित कि जावेगी । अतः व्यवसाईगणो से आग्रह है कि वह सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करे व मास्क लगाकर अपना व्यवसाय करे ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button