नगर परिषद सिंगोली के साधारण सभा सम्मेलन की बैठक संपन्न,कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुए पारित।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली:- सोमवार को नगर परिषद कार्यालय पर साधारण सभा सम्मेलन की बैठक का आयोजन परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया (बगड़ा) सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी एवं पार्षदों की उपस्थिति में किया गया बैठक के पूर्व अध्यक्ष पार्षदों और निकाय कर्मचारियों के द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई तत्पश्चात बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस पर्व हर्षोल्लास से मनाए जाने, वीर तेजाजी महाराज मेला आयोजन, प्राप्त नामांतरण प्रकरणो पर विचार, पट्टा नवीनीकरण नामांतरण प्रकरण पर शासन द्वारा पत्र पर विचार, विवादित नामांतरण प्रकरणों में विधिक राय अभिमत फिस के संबंध में विचार, निकाय क्षेत्र में भवनो/ भूमियों पर संपत्तिकर निकाय 2020 अनुसार कर योग्य संपत्तिकर मूल्य का निर्धारण संपत्ति कर कलेक्टर गाइडलाइन अनुसार वित्तीय वर्ष 2024–25 मे अधिरोपित किए जाने के संबंध में विचार सहीत राजीव आवास योजना कॉलोनी में अधोसंरचना विकास करवाए जाने के संबंध में एवं आगामी दशहरा पर्व परंपरागत अनुसार शासन गाइडलाइन के अनुसार मनाए जाने सहित कुल 11 प्रस्ताव को सर्व सहमति से पारित किया गया बैठक के दौरान पार्षद कमल कुमार शर्मा सुनील कुमार सोनी जीवन कुमार बलाई पार्षद लता देवी पार्षद लीना विकास सेन निसार पठान संतोषबाई सुतार पारीबाई सुतार अंतिम वाला शर्मा सहित मतदाता शपथ ग्रहण के दौरान पार्षद प्रतिनिधि गोपाल सुथार विकास सेन मुख्य नगरपालिका अधिकारी कैलाशचंद शर्मा कपिल राजावत उपयंत्री अंकित माझी राजस्व प्रभारी राहुल शर्मा सहित निकाय कर्मचारी उपस्थित थे।