नगर परिषद सिंगोली द्वारा 13 दिवसीय दशहरा मेले का सुभारंभ 26 सितम्बर सोमवार से।

Chautha [email protected] news
सिंगोली (सौरभ तिवारी)। प्रतिवर्षानुसार दशहरा मेला समिति नगर परिषद सिंगोली के तत्वाधान में 13 दिवसीय दशहरा मेले का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है । 26 सितम्बर सोमवार से नागौर की रामलीला द्वारा आयोजन प्रतिदिन 8:30 बजे रात्रि से 12:00 बजे तक किया जाएगा। दिनांक 5 अक्टूबर बुधवार को 51 फुट ऊंचे रावण का दहन एवं बूंदी की आतिशबाजी के साथ भव्य दशहरा उत्सव मनाया जाएगा दशहरा के चल समारोह में स्थानीय बजरंग व्यामशाला के खिलाड़ियों द्वारा अखाड़े का प्रदर्शन किया जाएगा , 6 अक्टूबर को नगर की शैक्षणिक संस्थाओं के भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा , 7 अक्टूबर को रंगारंग आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम , 8 अक्टूबर को विशाल कवि समेलन का प्रोग्राम होगा ।