होम
नगर में बरसती बरसात में भी टीकाकरण महाअभियान जारी
*बरसती बरसात मे भी टीकाकरण महाअभियान जारी*
*सिंगोली-* सिंगोली नगर परिषद,राजस्व एवं चिकित्सा विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा शासन ओर जिला प्रशासन के निर्देश पर सिंगोली नगर मे अलग अलग वार्डो मे जाकर कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है।
जो शुक्रवार को बरसती बरसात मे भी चला और मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद सीएमओ अब्दुल रऊफ खान के नेतृत्व मे चिकित्सा विभाग की मोबाइल टीम शुक्रवार को नगर के वार्ड क्रमांक 1 और 2 मे पहुंची जहां वार्ड प्रभारी एवं आंगन वाडी कार्यकर्ता ने घर-घर जाकर टीकाकरण से वंचित लोगो को घरो से निकाल कर टीकाकरण करवाया। तहसीलदार देवेन्द्र सिंह कछावा और नगर परिषद सीएमओ अब्दुल रऊफ खान का कहना है। की हम सब मिलकर नगर सिंगोली मे जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करेगे ।