नगर में लुटपाट एवं चोरियो की घटनाओं के विरोध स्वरूप व्यापारियों ने किया नगर बन्द

शामगढ:- नगर में लूटपाट और चोरियों की बढती वारदातों के विरोध स्वरूप आज व्यापारियो द्वारा नगर बन्द रखा गया एवं व्यापारी संघ सहित समस्त सामाजिक संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों द्वारा शिव हनुमान मंदिर से पुलिस थाना तक रैली निकालकर थाना प्रभारी राकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सात दिवस में आरोपियों को पकड़ने की बात कही अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई ज्ञापन में लिखा गया की नगर में विगत लम्बे समय से असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही लूट , चोरी की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही होने के चलते आज व्यापारियों द्वारा नगर बन्द किया गया बीती रात्रि लगभग 8.00 बजे नगर के प्रतिष्ठि फल फलफ्रूट व्यापारी सोनू पुर्सवानी के मुनीम के साथ शास्त्री कालोनी में रुपयों से भरा बैग अज्ञात बदमाशो द्वारा छीनने का प्रयास किया गया लेकिन बदमाश बैग ले जाने में असफल रहे तो जाते-जाते सुनीम को अपने हथियार से सिर में मारकर घायल कर गये समय रहते मोहल्ले वालो की सजगता से बदमाश फरार हो गये अन्यथा लूट की बड़ी घटना हो सकती थी पूर्व में भी नगर में लूट , बाइक चोरी तथा चैन स्नेचिंग की वारदाते हो चुकी है लेकिन पुलिस आजतक एक भी चोरी एवं लूट की घटना को ट्रेस नहीं कर पाई है। जिसके कारण पुलिस प्रशासन के प्रति नगर के नागरिको में रोष व्याप्त है। नगरवासी एंव नगर के व्यापारीगण अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
नगर के मध्य अतिव्यस्त शास्त्री कालोनी में हुई घटना के बदमाशों को ट्रेस किया जाकर कड़ी सजा दी जाये ताकि बदमाशो के होसले पस्त हो सके एवं भविष्य मे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो साथ ही पुलिस गश्त बढ़ाई जाये एवं बदमाशो पर कड़ी निगरानी रखी जाए इसके लिए आज लायंस क्लब , सृजन समाज सेवा समिति , कृषि उपज मण्डी व्यापारी संघ , युवक कांग्रेस सहित समस्त व्यापारी मण्डल एवं सामाजिक संगठनो व्दारा रोष व्यक्त करते हुए शांतिपूर्ण नगर बंद रखकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।