नगर में विभिन्न विद्यालयों में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
नगर में विभिन्न विद्यालयों में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम संपादित हुए
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के नगर संयोजक विकास बारेगामा के अनुसार आज प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी की पहल पर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत राजकीय महाराणा उच्च माध्य विद्यालय कपासन, दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल, रिलायबल एकेडमि, हैप्पी पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कपासन मे वीडियो एवं ऑडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के समक्ष प्रसारित किया गया।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों में जो संशय, डर और तनाव का वातावरण होता है उससे अभिभावकों और शिक्षकों को साथ मिलकर किस तरह कम किया जा सके इसके बारे में चर्चा की गई, साथ ही प्रधानमंत्री जी के द्वारा कहा गया कि अपेक्षाओं के दबाव में ना रह कर स्वतंत्र रूप से परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए ।
प्रधानमंत्री जी के द्वारा कहे गए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विभिन्न बिंदुओं, सुझाव एवं मार्गदर्शन पर उपस्थित विद्यार्थियों ने प्रसन्नता प्रकट की।
परीक्षा पर चर्चा हुए कार्यक्रमों के दौरान भाजपा महामंत्री सोहन लाल खटीक, शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश सोनी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नारायण सुथार, युवा मोर्चा के गौरव दाधीच, शंकर चंदेल विद्यालय के अध्यापक गण एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।