नगर में सफाई व्यवस्था को सुधारने हेतु उड़नदस्ता होगा तैयार व एक फोन नंबर होगा जारी – महीने की पहली तारिक को नगर के सात वार्डों में होगा निरीक्षण -विधायक रामलाल मीणा

नगर में सफाई व्यवस्था को सुधारने हेतु उड़नदस्ता होगा तैयार व एक फोन नंबर होगा जारी – महीने की पहली तारिक को नगर के सात वार्डों में होगा निरीक्षण -विधायक रामलाल मीणा
प्रतापगढ़ नगर में सफाई व्यवस्था, सीवरेज कार्य एवं नगर के विकास कार्य के निरीक्षण के लिए विधायक रामलाल मीणा ने किया नगर भ्रमण और जानी जनता से समस्या ।
जगह जगह शहर की जनता ने ढोल नगाड़ों ओर फूल माला से किया स्वागत।विधायक रामलाल मीणा के शहर भ्रमण की बात सुनते सफ़ाई कर्मचारियों ओर अधिकारियों ने चार दिन पहले से युद्ध स्तर पर की सफ़ाई व्यवस्था।
नगर में सफाई व्यवस्था को सुधारने हेतु उड़नदस्ता होगा तैयार व एक फोन नंबर होगा जारी – महीने की पहली तारिक को नगर के सात वार्डों में होगा निरीक्षण -विधायक रामलाल मीणा
प्रतापगढ़ दिनांक 1फरवरी विधायक रामलाल मीणा ने नगर परिषद के अधिकारियों एवं सीवरेज ठेकेदारों को साथ में लेकर शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। जिला प्रवक्ता विधायक व मीडिया प्रभारी मोहित भावसार जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ नगर में सफाई व्यवस्था, सीवरेज कार्य एवं नगर के विकास कार्य के निरीक्षण के लिए विधायक रामलाल मीणा ने किया नगर भ्रमण और जानी जनता से समस्या ,जगह जगह शहर की जनता ने ढोल नगाड़ों ओर फूल माला से किया विधायक रामलाल मीणा का स्वागत।विधायक रामलाल मीणा के शहर भ्रमण की बात सुनते सफ़ाई कर्मचारियों ओर अधिकारियों ने चार दिन पहले से युद्ध स्तर पर की सफ़ाई व्यवस्था । शहर में अगर कहीं भी सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी मिली तो कर्मचारी पर उचित कार्यवाही नगर परिषद के अधिकारियों को दिए निर्देश की शहर में कहीं भी व्यवस्था होनी नहीं चाहिए अगर ऐसा होता है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर होगी कार्यवाही।शहर में सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु नगर परिषद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि नगर में सफाई व्यवस्था हेतु एक उड़न दस्ता बनाया जाए और एक फोन नंबर जारी किया जाए उस नंबर पर नगर के कोई भी जनता या नगर के नागरिक कभी भी फोन करें तुरंत वह दस्ता वहां जाकर उस जगह की या उस वार्ड में जाकर सफाई व्यवस्था को देखें और उसकी सफाई करेगा । इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा के साथ नगर परिषद कर्मचारी एवं अधिकारी गण और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अधिकारी एवं कर्मचारी गण व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष उदय लाल अहीर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर नगर परिषद पार्षद महेश कुमावत नगर परिषद पार्षद अशोक धोबी नगर परिषद पार्षद विजय राज सोनी नगर परिषद पार्षद योजना देवड़ा नगर परिषद पार्षद सुशील गुर्जर नगर परिषद पार्षद गोवर्धन मीणा नगर परिषद पार्षद लक्ष्मण गायरी नगर परिषद पार्षद विजय राज सोनी नगर परिषद पार्षद संजय धोबी विधायक प्रवक्ता हेम प्रकाश शर्मा नगर परिषद पार्षद हेमा डागर नगर उपाध्यक्ष राकेश पालीवाल मनोज सांखला यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभम देवड़ा शुभम देवड़ा नगर महासचिव जितेंद्र मारवाड़ी पूर्व पार्षद आनंद गुर्जर हंसराज कुमावत अयूब खान नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र मीणा नगर नियोजक अधिकारी रमेश सेन नगर परिषद अभियंता दुलीचंद मीणा नगर परिषद जमादार हसमुख चनाल नगर परिषद जमादार मनीष सिंगोलिया व कई पार्षद एवं कांग्रेस कार्यकर्ता भी विधायक के साथ थे।