नीमच

नयागांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 33 गौवंश को कराया मुक्त, फरार आरोपियों की तलाश शुरू # 1 Super best amazingly

नयागांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 33 गौवंश को कराया मुक्त, फरार आरोपियों की तलाश शुरू # 1 Super best amazingly

नयागांव पुलिस

नयागांव पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नपुअ राकेश मोहन शुक्ल के मार्ग दर्शन मे एवं थाना प्रभारी जावद राजेश सिंह चौहान व  नयागांव पुलिस चौकी प्रभारी नयागॉव उनि . सुमित मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गौवंश से भरे एक ट्रक को बरामद करने में सफलता हासिल की। हांलाकि इस कार्यवाही के दौरान आरोपी ट्रक छोड़ भागने में सफल हो गए।

सुप्रीम कोर्ट

जानकारी के अनुसार नयागांव पुलिस टीम ने दिनांक 19.12.21 को मुखबीर सूचना पर निम्बाहेडा राज. तरफ से अशोक लेलेंड कम्पनी के ट्रक क एमपी 09 जीएच 5443 को नाकाबंदी कर रेल्वे फाटक के पास रोका तो ट्रक चालक ट्रक को तेजगति से भगाकर ले गया। नयागांव पुलिस जिसका पीछा करने पर कानका फंटा , नीमच हाईवे रोड नयागांव पर ट्रक चालक व उसका साथी ट्रक को छोड़कर भाग गये।

play store new

चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें

उक्त वाहन में अवैध रूप से 33 गोवंश केडो को काफी निर्दयता पूर्वक व क्रूरता पूर्वक को ठूस-ठूस कर रस्सीयो से बांध कर डबल पार्टेशन मे भरकर रखा था। जिनमे से 03 केडे मृत अवस्था मिले तथा जिनको महावीर गौशाला में रखा गया। जिस पर से थाना जावद पर अपराध क्रमांक / 21 धारा 4.9 ( 1 ).6.6 क .6 ख .9 ( 2 ) म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं म.प्र . पशु परिक्षण अधि. 1959 की धारा 4 ( 1 ). 6 क.6 ख..10 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 घ च व 66 / 192 क मोटर यान अधि का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा जप्तशुदा वाहन के वाहन स्वामी व आरोपीयो की तलाश जारी है।

शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न, राजेंद्र व्यास बने अध्यक्ष # 1 Super best amazingly

इनकी रही कार्यवाही-

नयागांव पुलिस उक्त कार्यवाही प्रआर. विनोद फलसावदिया, प्रशांत जयंत, सुरेन्द्रसिंह, आर. मुकेश प्रजापत सैनिक जीतूसिंह के द्वारा की गई।

विशेष आग्रह एवं अपनी बात

चौथा समय न्यूज़ आपके लिए हमेशा प्रयासरत है की देश-विदेश एवं आपके अपने क्षेत्र की हर आवश्यक सूचनाऐं, जानकारी, योजनाओं से समय समय पर आप सभी को अवगत कराया जाऐ। किन्तु तकनीकी के इस दौर में जहां आसानीयां हुई है वहीं परेशानीयों ने भी जन्म लिया है। कहने का तात्पर्य है कि हर समय एक सा नहीं होता और तकनिकी का तो बिलकुल नहीं, क्योंकि जो आज मिल रहा है वहीं आपको कल मिले ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नहीं।

राजीविका

हम आपको बताना यह चाहते है कि चौथा समय न्यूज़ ने विगत तीन वर्षो से प्रयत्न किया है कि आपकी सेवा मे किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाऐं लेकिन हमें इन तीन से चार महिनों मे तकनिकी तोर पर काफी पेरशानीयो का सामना करना पड़ा है जिसके लिए हम आप सभी हृदय से खेद प्रकट करते है और आभार व्यक्त करते है कि ऐसी विकट स्थिती में भी आप पाठाकों ने हम पर पुरा भरोसा बनाऐं रखा। फलस्वरूप हम फिर आप लोगों के लिए एक बार फिर इसी आशा के साथ हम इस तकनिक के माध्यम से आप तक सभी आवश्यक वस्तुओं का संचार करने का प्रयत्न करेंगे।

आखिर मे हम एक बार फिर आप सभी का आभार व्यक्त करतें हुए आशा करते है कि जैसे आप सभी पाठकों ने हम पर विश्वास जताकर हमकों जो पहचान दिलाई वह उसी तरह बरकरार रहें। हम आपको पहले की तरह सभी आवश्यक समाचार आप लोगोें तक पहुंचाते रहे।

राजीविका

Click: Neemuch Mandi Bhav

नयागांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 33 गौवंश को कराया मुक्त, फरार आरोपियों की तलाश शुरू # 1 Super best amazingly

Chautha Samay News on Portal and all Social media platform are available. please share, subscribe and like our chanell.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button