नया टीबी मरीज खोजने पर मिलेगी 500 रूपये प्रोत्साहन राशि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है

नया टीबी मरीज खोजने पर मिलेगी 500 रूपये प्रोत्साहन राशि
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है
नया टीबी मरीज खोजने पर मिलेगी 500 रूपये प्रोत्साहन राशि
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है, इस हेतु सभी ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता जैसे आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं स्वास्थ्यकर्मी (स्वच्छ परियोजना) को नया टीबी मरीज खोजने पर 500 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जावेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णु मीणा ने बताया कि सभी ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता जैसे आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं स्वास्थ्यकर्मी (स्वच्छ परियोजना) द्वारा रेफर किए गए रोगियों में यदि कोई टीबी का नया रोगी पाया जाता है तो सम्बंधित कार्यकर्ता को 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। साथ ही टीबी मरीज को कार्यकर्ता द्वारा 6 माह तक दवाई खिलाने पर 1000 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देय होगी। जिला क्षय रोग अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ अजीत सिंह ने बताया कि जिले में टीबी रोगियों को निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रतिमाह उपचार अवधि तक पौष्टिक खुराक हेतु सीधे ही डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में जमा करवाये जा रहे हैं। अतः सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता से अपील की जाती है कि सभी खाँसी के रोगियों को बलगम जाँच हेतु निकटतम सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर करे। जिले में सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बलगम की जाँच सुविधा एवं इलाज निःशुल्क उपलब्ध है।