नरेगा में मेटो की मनमानी, पंचायत प्रशासन बैठा अनजान

हरनावदा शाहजी:- कस्बे में नरेगा कार्य के लिए दी जाने वाली राशि को मनरेगा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के तहत प्रत्येक घरों से एक मजदूर को 100 दिन तक काम देकर भुगतान किया जाता है। उन मजदूरों का मजदूरी का भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाता है। उसके लिए पंचायत के रोजगार सहायक प्रति पखवाड़ा मस्टर रोल और जॉब कार्ड में सभी मजदूरों का नाम हाजरी भरकर पंचायत समिति कार्यालय में जमा करते हैं। इसके बाद उन मजदूरों का भुगतान होता है। यहां मामला कुछ और है, यहां जो मजदूर काम में नहीं है, उसके भी नाम से भी फर्जी हाजरी लगाकर मेठो द्वारा उनके नाम से राशि ली जा रही है।वही नरेगा मजदूरों का कहना है कि प्रतिदिन हजारी के 50₹ लिए जा रहे है।
ओर मजदूरों को भी समय से पहले ही छुट्टी कर दी जाती है । वहीं ग्राम विकास अधिकारी का कहना है कि अगर ऐसा पाया जाता है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।