राजस्थान

नवक्रमोंनत थाना कोटड़ी का शुभारंभ विधायक रामलाल मीणा व आईजी एस परिमाला द्वारा फिता काटकर किया गया

प्रतापगढ़। कोटड़ी चोकी को थाना में क्रमोनित होने पर आज शुभारंभ पर आईजी बासवाड़ा एस परिमाला ,विधायक रामलाल मीणा, पुलिस अधिक्षक अमित कुमार, डिप्टी सुर्दशन पालिवाल के अतिथि में फिता काटकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ से पहले आईजी एस परिमाला के पहुंचने पर पुलिस द्वारा गार्ड आफ आर्नर दिया गया। कांग्रेस जिला प्रवक्ता विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिथि द्वारा नव क्रमोनित थाने का विधायक रामलाल मीणा व आईजी एस परिमाला के हाथों विधिवत फिता काटकर शुभारंभ किया गया। अरनोद थाना अधिकारी कैलाश चन्द्र सोनी व कोटड़ी थाना अधिकारी मिश्रीलाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
आई जी एस परिमाला ने बताया कि कोटड़ी चौकी अरनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती थी जो कि आपराधिक रूप से सेंसिटिव जॉन है जिसमे चोकी को थाने में परिवर्तित करने से गस्त बढ़ेगी एवं आपराधिक गतिविधियों पर आसानी से नियंत्रण हो पायेगा।विधायक रामलाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में अपराध कम करने के लिये हमेशा प्रयासरत रहते है जिसके तहत उन्होने प्रतापगढ़ में एसपी कार्यलय मै एडिसनल एसपी की पोस्ट को सृजित किया एवं जिले के सभी थानों में स्वागत कक्ष का निर्माण किया व इसी अभियान के तहत कोटडी चोकी को जिले में सबसें पहले क्रमोनित किया गया। विधायक रामलाल मीणा ने चोकी से थाने में क्रमोनित होने पर सरकार का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए की क्षेत्र का हर नागरिक व महिलाए सभी अपराध मुक्त हो सके। विधायक मीणा ने पिछले 35 साल के राज्य जो अपराध बढे थे वो मेरे 5 साल के कार्यकाल में कोई फाईरिंग की घटना नही हुई ,फिरोती जिसे घटना पर रोक लगना व जो दंगे आये दिन होते थे वो जेसी घटना घटित नही होए इससे साफ होता है कि कांग्रेस राज मे घटना पर लगाम लगी है। एस पी अमित कुमार ने बताया कि दीपेश्वर तालाब नीमच नाका जहां कॉलेज और ट्यूशन सेंटर के बाहर जहा लड़किया बाहर निकलती है तो कहीं असामाजिक तत्व द्वार छेड़छाड़ की घाटना होती है जिस पर एसपी द्वार कार्यवाही कर दो युवाओं पर मामला दर्ज किया गया एवं रोजाना 12 जवानों की ड्यूटी लगाई जो दो-दो घंटे सभी जगह सिविल में रहते हैं जिससे अपराधियों को बिना भनक लगे मौके पर ही पकड़ा जा सके जिससे महिलाएं माता बहने के लिये चौराहे, मंदिर , हर जगह को सुरक्षित बनाया जा सके एसपी ने बताया कि महिला सुरक्षा पुलिस प्रशासन की हमेशा प्राथमिकता रही है । दूसरी अपराधिक गतिविधयों पर भी रोक लगाने के लिए एसपी ने बताया कि अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी तथा उनकी प्रॉपर्टी सील कर दी जाएगी । कार्यक्रम में ब्लाँक अध्यक्ष कैलाश भाटी, प्रधान समरथ मिणा, चुपना मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह झाला, अरनोद मण्डल अध्यक्ष अशोक सुथार,मण्डी अध्यक्ष अरूण सिंह चुण्डावत,दलोट मण्डल अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह, सालमगढ़ मण्डल अध्यक्ष शान्तिलाल मीणा,क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार पूर्वब्लाँक अध्यक्ष बाबुलाल विरवाला, महेन्द्र सिंह, युवक ब्लांक अध्यक्ष लोकेश शर्मा, अनिल व्यास, शिशु पाल सिंह, मोहन लाल, नसरूउल्ला खां,जाजली उपसरपंच श्याम सिंह,पारस जैन, सहित कोटड़ी सहित आस पास के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button