प्रतापगढ़

नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत ने ग्रहण किया पदभार,आमजन एवं जनप्रतिनिधियों की मंशा अनुरूप हो जिले का विकास-डॉ. यादव

आमजन एवं जनप्रतिनिधियों की मंशा अनुरूप हो जिले का विकास-डॉ. यादव

नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत ने ग्रहण किया पदभार

प्रतापगढ़ एक नवम्बर। नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने आज प्रतापगढ़ जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने मिनी सचिवालय सहित जिला परिषद एवं विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और प्रतापगढ़ जिले वासियों को राज्य सरकार की योजनाओं एवं जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले प्राथमिकताओं का जिक्र किया। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की भौगोलिक संरचना सहित विभिन्न विभागों एवं अधिकारियों से चर्चा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया।
जिला कलक्टर डॉ. यादव ने कहा कि आमजन एवं जनप्रतिनिधियों की मंशा के अनुरूप जिले का विकास हो यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगषीप योजनाओं का लाभ आम व्यक्ति तक पहुंचे यह भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हो, यह जिला प्रशासन की भी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने इससे पूर्व मिनी सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों, जिला परिषद कार्यालय एवं उनमें संचालित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर यादव एमबीबीएस, एमएस जनरल सर्जरी एवं एमए पब्लिक मैनेजमेंट शिक्षा प्राप्त है। वे इससे पूर्व जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे इससे पूर्व जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी में कमिश्नर, जोधपुर में एडिशनल डिविजनल कमिश्नर, जोधपुर में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर, खिंवसर जिला परिषद में उपखण्ड अधिकारी, भारत सरकार के मिनीस्ट्री ऑफ अर्बन डेवलवपमेंट में सहायक सचिव आदि पदों पर सेवाएं भी दे चुके हैं। इस अवसर पर उपवन संरक्षक सुनील कुमार, लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग प्रतापगढ़ के सहायक निदेशक विजय सिंह नाहटा, सहायक कलक्टर अभिमन्युसिंह कुंतल, उपखण्ड अधिकारी प्रतापगढ़ राजेष कुमार नायक, उपखण्ड अधिकारी पीपलखूंट हुक्मीचन्द रोहलानिया, उपखण्ड अधिकारी बीएल स्वामी, प्रतापगढ़ तहसीलदार सतीष पाटीदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियांे ने गुलदस्ता देकर जिला कलक्टर का सम्मान किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button