प्रतापगढ़
नवयुवक मंडल रायपुर द्वारा कलश यात्रा का किया आयोजन

प्रतापगढ़। रायपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। रायपुर निवासी राजेश जोशी ने बताया कि रायपुर पिपलेश्वर महादेव का अभिषेक और भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
पंडित द्वारा मंत्रोचार के साथ महादेव का अभिषेक किया गया।
माता और बहनों द्वारा कलश यात्रा कर ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा, ग्राम पंचायत रायपुर के सरपंच श्यामा एवं उनके पति शिवलाल मीणा ,मोहन सिंह ,चेनाराम पाटीदार, इंदर सिंह आदि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भगवान पिपलेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया एवं तत्पश्चात में महाआरती एवं प्रसादी का वितरण किया गया संध्या को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के गांव के लोग भी उपस्थित रहे।