नवागत थाना प्रभारी बी एल भाबर ने संभाला चार्ज फूल माला से पत्रकार संघ ने किया स्वागत।

Chauthasamay@singolinews
सिंगोली।नीमच जिले के अंतिम छोर वाले पुलिस थाना सिंगोली पर हालं ही मे स्थानांतरित होकर आए नए थाना प्रभारी बी एल भाबर ने गुरुवार रात स्थानीय पत्रकारो के साथ परिचय बैठक की जिसमे सभी का परिचय लेते हुए नगर मे कानुन व्यवस्था को लेकर आवश्यक सुझाव लिए ओर नगर एवं क्षैत्र मे कानुन व्यवस्था सुचारू रहे इस बात पर जोर दिया। स्थानीय पत्रकारो ने भी नवागत थाना प्रभारी भाबर का स्वागत अभिनंदन करते हुए पुलिस प्रशासन को पुरा सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन तहसील अध्यक्ष राजेश कोठारी नगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील नागौरी वरिष्ठ पत्रकार अतुल मेहर ,आजाद निलगर, मुकेश माहेश्वरी ,सौरभ तिवारी ,निरंजन शर्मा ,राधेश्याम तिवारी ,निखिल रजनाती उपस्थित थे। परिचय बैठक मे पत्रकारो ने नगर की जनहितेशी समस्याओ के बारे मे बताया जिस पर नवागत थाना प्रभारी ने समस्याओ पर ध्यान देकर नगर मे कानुन व्यवस्थाओ को लेकर सकारात्मक तरीके से काम करने की बात कही।