नीमच

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गौतम नव युवक मंडल के युवाओ ने निकाली वाहन रैली, वाहन रैली मे सैकड़ो युवको ने लिया भाग।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली।नगर मे हिन्दु नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गौतम नव युवक मंडल के युवाओ ने नगर मे भगवा ध्वज के साथ भव्य वाहन रैली निकालकर हिन्दु नव वर्ष का अग्रिम स्वागत अभिनंदन किया। वाहन रैली को गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय उप सचिव बाबूलाल शर्मा, गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा नव निर्वाचित अध्यक्ष कमल शर्मा ने भगवा ध्वज दिखा कर रवाना किया। वाहन रैली गौतमालय भवन से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग पुराने बस स्टैंड तिलस्वां चौराहा नया बस स्टैंड विवेकानंद बाजार बापू बाजार चारभुजा नाथ मंदिर चौधरी मोहल्ला अहिंसा पथ होते हुए पुनः गौतमालय भवन पहुंची जहा जोरदार जय घोष के साथ वाहन रैली का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button