नशे के सौदागरों की तोडी कमर सप्ताह मे दुसरी बड़ी कार्यवाही 366 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार स्कार्पियो गाडी जब्त , डोडाचूरा की कीमत करीब 15 लाख रूपये

नशे के सौदागरों की तोडी कमर सप्ताह मे दुसरी बड़ी कार्यवाही 366 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार स्कार्पियो गाडी जब्त , डोडाचूरा की कीमत करीब 15 लाख रूपये
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अकुंश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पर्वतसिंह वृताधिकारी वृत छोटीसादड़ी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम द्वारा दिनांक 21.12.2021 को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है ।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही : दिनांक 21.12.2021 को पुलिस थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ की टीम द्वारा दौराने गश्त दुधी तलाई की तरफ जाते समय दुधी तलाई गांव की तरफ से एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाडी तेज गति से आती हुई दिखाई दी । जिसमे दो युवक सवार थे जिन्हें टीम द्वारा रोककर नाम पता पूछा तो उन्होने अपने नाम दिनेश कुमार उर्फ दुर्गाराम पिता उमाराम जाति जाट उम्र 27 साल पेशा ड्राईवर निवासी धारासर का तला बायतु भीमजी थाना बायतु जिला बाडमेर व रमेश पिता खरताराम जाति जाट ( गोदारा ) उम्र 19 साल पेशा ड्राईवरी निवासी राजमथाई थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर होना बताया । गाड़ी की नियमानुसार तलाशी ली गई तो मशीन से सिलकर पैक किये हुए कुल 20 कटटो मे 366.70 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा भरा मिला । स्कॉर्पियों पर रजिस्ट्रेशन नम्बर एमएच 22 एडी 4555 अंकित हो , गाड़ी के अन्दर दो नम्बर प्लेट जिन पर रजिस्ट्रेशन नम्बर जीजे 12 सीजी 1852 अकित मिली । जिस पर अभियुक्तगण द्वारा बिना अनुज्ञापत्र के परिहवन करने से अवैध डोडाचुरा को मय वाहन के जब्त कर गिरफ्तार किया गया ।
थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 408 / 2021 धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी के द्वारा किया जा रहा है । पुछताछ पर अभियुक्तो के द्वारा डोडाचूरा गोपाल पिता तुलसीराम धाकड निवासी दुधीलताई थाना छोटीसादड़ी के द्वारा भरवाने के बारे में बताया । यह कहा ले जाया जा रहा है के बारे में गहन अनुसंधान जारी । गिरफ्तार आरोपी का नाम पता : 1 दिनेश कुमार उर्फ दुर्गाराम पिता उमाराम जाति जाट निवासी धारासर का तला बायतु भीमजी थाना बायतु जिला बाडमेर 2 रमेश पिता खरताराम जाति जाट निवासी राजमथाई थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर ।
पुलिस टीम के सदस्य : 01. कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी 02. देवीलाल उनि पुलिस थाना छोटीसादडी 03. शिवराम सउनि पुलिस थाना छोटीसादडी 04. असरार जमा सउनि पुलिस थाना छोटीसादडी 05. महेन्द्रसिंह सउनि पुलिस थाना छोटीसादडी 06. हरिराम सउनि पुलिस थाना छोटीसादडी 07. जितेंद्रसिह हैड कानि 514 पुलिस थाना छोटीसादडी 08. अमरसिह हैड कानि . 322 पुलिस थाना छोटीसादड़ी 09. ओमवीरसिह हैड कानि . 523 पुलिस थाना छोटीसादडी 10. मानसिह नम्बर 263 पुलिस थाना छोटीसादडी 11. देवेन्द्रसिंह नम्बर 105 पुलिस थाना छोटीसादडी 12. मनरूप कानि 295 पुलिस थाना छोटीसादडी ( डॉ अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )