गंगानगर

नहर में डूबने से महिला की मौत:पानी पीने के लिए गई थी, पैर फिसलने से हादसा

Chautha Samay@Ganganagar News
जिले के गांव निरवाणा इलाके में नहर में डूबने से महिला की मौत हो गई। महिला इलाके के खेतों में नरमा चुगने का काम करती थी। पानी पीने के लिए आईजीएनपी की सूरतगढ़ शाखा नहर किनारे गई थी। इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह नहर में गिर गई। शनिवार को उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव निरवाणा की महिला संजू देवी (37) शुक्रवार को नरमा चुगने के लिए गांव के पास ही एक खेत में गई थी। वह देर शाम पानी पीने के लिए पास की नहर पर गई थी। जब वह आधे घंटे तक नहीं लौटी तो उसके साथ काम करने वाली महिलाओं ने उसे तलाशना शुरू किया। नहर में देखने पर कुछ दूरी पर उसका शव नजर आया। इस पर परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देर रात शव निकलवाया। इसे मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मृतका के जेठ बनवारीलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।

Related Articles

Back to top button