प्रतापगढ़

नाकाबन्दी के दौरान पीकअप में भरे आठ बैलों को मुक्त करा एक मुल्जिम गिरफ्तार पीकअप जब्त

नाकाबन्दी के दौरान पीकअप में भरे आठ बैलों को मुक्त करा एक मुल्जिम गिरफ्तार पीकअप जब्त |

( अरनोद थाना पुलिस की कारवाई ) दिनांक 31.12.2021 को वर्ष का अन्तिम दिन होने से जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में जिले के समस्त पुलिस थाना क्षेत्रों में शक्त नाकाबन्दी व माकुल गस्त व्यवस्था के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया जिसके तहत अरनोद थानाधिकारी अजयसिंह राव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कारवाई करते हुए नाकाबन्दी के दौरान एक पिकअप में अवैध रूप से दुस – ठुस कर 8 बैलों का परिवहन करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पिकअप को जप्त कर बैलों को गौशाला भिजवाया गया ।

दिनांक 31.12.2021 को अजयसिंह राव थानाधिकारी अरनोद के नेतृत्व में गठित टीम सुरजमल उनि मय जाप्ता कानि . रूपलाल कानि पवन चालक कुलदिपसिंह के द्वारा थाने के सामने नाकाबन्दी की जा रही थी नाकाबन्दी प्रतापगढ़ की तरफ से तेजगति से आयी जिसको नाकाबन्दी टीम द्वारा रुकवाना चाहा तो पिकअप चालक ने जाने लगा के दौरान रात्री करीब 12 बजे एक बोलेरो पिकअप सफेद रंग की लगाता हुआ भगाकर ले तेगति से भगाने लगा जिसने नाकाबन्दी में रुकवाई कार को टक्कर जिसका नाकाबन्दी जाप्ता द्वारा पिछा कर पोस्ट ऑफीस अरनोद के सामने घेरा देकर बोलेरो पिकअप को रुकवाया उसी दरमियान पिकअप के खलासी साईट में बैठा व्यक्ति उतर कर अन्धेरे का फायदा उठा कर भाग गया जिसका पिछा व तलाश करने पर नहीं मिला जाप्ता द्वारा पिकअप चालक को नीचे उतार कर उसका नामपता पूछा तो चालक अपना नाम तालिम पिता नाहरू जाति निहारगर उम्र 21 साल निवासी बोतलगज मन्दसौर मध्यप्रदेश होना बताया तथा पिकअप से उतर कर भागे व्यक्ति का नाम आसिफ पिता असलम खां होना बताया पिकअप को चैक किया गया तो पिकअप के नम्बर एमपी 14 जीसी 1690 होकर डाला खोलकर देखा तो लकड़ी का पाटेशन बनाकर 8 गॉवश बैल जिनके पांव रस्सी से बान्ध कर ठूंस – ठूंस कर भर रखे थे जो बैलों गुजरात की तरफ ले जा रहे थे । मौके पर फोटो ग्राफी करवाई गयी तथा पिकअप चालक तालिम पिता नाहरू जाति निहारगर उम्र 21 साल निवासी बोतलगंज मन्दसौर मध्यप्रदेश व मौके से भागे आसीफ पिता असलम जाति निहारगर मुसलमान निवासी मंदसौर के खिलाफ गौवंश अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम व लापरवाही पूर्वक वाहन चालाने की धाराओं में प्रकरण पंजिबद्ध किया जाकर बैलों का मेडिकल कराया जा कर काठल गौशाला प्रतापगढ़ में सिपूर्द किया गया अग्रिम अनुसंधान जारी है।

अभियुक्त का नाम पता : 1. तालिम पिता नाहरू जाति निहारगर उम्र 21 साल निवासी बोतलगंज मन्दसौर मध्यप्रदेश फरार अभियुक्त : 2. आसीफ पिता असलम जाति निहारगर मुसलमान निवासी मंदसौर पुलिस टीम के सदस्य : 1. सुरजमल खराडी उनि पुलिस थाना अरनोद 2. रुपलाल कानि नं 661 पुलिस थाना अरनोद 3. कानि पवन नं 03 पुलिस थाना अरनोद 4. चालक कानि कुलदीपसिह न 815 पुलिस थाना अरनोद ( डॉ अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button