प्रतापगढ़

नाकाबन्दी के दौरान 45 गोवंश से भरा ट्रक जप्त चालक मोके से फरार

नाकाबन्दी के दौरान 45 गोवंश से भरा ट्रक जप्त चालक मोके से फरार

( पुलिस थाना धमोतर की कार्यवाही ) पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक मनीष बडगुजर के निर्देशन में मुशी महोम्मद पठान थानाधिकारी पुलिस थाना धमोतर के नेतृत्व में थाना धमोतर की टीम द्वारा दिनांक 02.02.2022 को नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रक में ठुस ठुस कर भरे 45 गौवश को मुक्त करा ट्रक जब्त किया ।

घटना दिनांक 02.02.2022 को मुंशी महोम्मद पठान थानाधिकारी पुलिस थाना धमोतर के नेतृत्व में थाने के बाहर नाकाबन्दी शुरू की गई दौराने नाकाबंदी रात्री करीबन 3.45 ए.एम. पर जरीये क्वेस्टी सुचना मिली की एक ट्रक धोलापानी थाने से नाकाबन्दी तोडकर तेज गति से धमोतर की तरफ आ रही है । जिस पर दौराने नाकाबन्दी वाहनों सघन चैकिंग शुरू की तो करीब 4.15 ए.एम. पर धोलापानी की तरफ से एक ट्रक नम्बर एमपी 09 एचएच 2524 तेजगति से आया जिसको रूकवाना चाहा तो वह नाकाबन्दी तोडकर बोरी रोड की तरफ जाने लगा जिसपर उक्त ट्रक का सरकारी वाहन से पिछा किया तो चालक उक्त ट्रक को बोरी रोड़ पर छोड़कर अंधेरे में भाग गया । जिसकी पुलिस जाप्ता द्वारा काफी तलाश कि गई किन्तु रात्री का समय होने से चालक का कोई पता नहीं चला तो ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में दो पाटेशन बने हुए होकर उनमें कुल 45 गाय , बैल व बछडे बेरहमी के साथ ठुस ठुस कर पैरों में रस्सीयों से बन्धे हुए मिले जिस पर गोवंश को ट्रक सहित बारावरदा गौशाला में ले जाकर गाय , बछडो व बैलों को सुरक्षित सम्मलाये जाकर ट्रक को जब्त कर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण संख्या 17 / 2022 धारा 3,5,6,8 गोवंश अधिनियम व पशु कुरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश अभियूक्तगण व अनुसंधान शुरू किया ।

कार्यवाही टीम का नामः 1. मुंशी महोम्मद पठान थानाधिकारी पुलिस थाना धमोतर 2. सउनि अमृतलाल पुलिस थाना धमोतर 3. नारायणसिंह हैडकानि 46 पुलिस थाना धमोतर 4. मनीष कानि . 17 पुलिस थाना धमोतर 5. कृष्णपालसिंह न 760 पुलिस थाना धमोतर 6. गोमसिंह कानि 734 पुलिस थाना धमोतर 7. मोहनसिंह कानि . 97 पुलिस थाना धमोतर 8. प्रतापसिंह कानि 188 पुलिस थाना धमोतर 9. मनोज कानि . 598 पुलिस थाना धमोतर 10. राजमल कानि 60 पुलिस थाना धमोतर 11. पृथ्वीपालसिंह ड्राइवर कानि 811 पुलिस थाना धमोतर डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button