नाकोड़ा प्लाइवुड कपासन पर दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

Chautha Samay@ Kapasan News
कपासन
नाकोडा प्लाईवुड के तत्वाधान में दीपावली मिलन समारोह के तहत एक दिवसीय कुशल कामगार कार्यशाला का आयोजन किया गया। नाकोडा प्लाईवुड के प्रोपराइटर अभिनव दूगड़ ने बताया कि इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में कुशल कामगारों को जानकारी दी। एक दिवसीय कार्यशाला में अविकार प्लाई के राजस्थान हेड जयंत सोमानी एवं क्वीन ग्लोबल इंडिया एडैसीव के सेल्स मैनेजर प्रवीण लोहार ने कंपनी उत्पादों की गुणवत्ता के संबंध में प्रैक्टिकल कर कुशल कामगारों को संतुष्ट किया। इस अवसर पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में क्षेत्र के वरिष्ठ कुशल कामगार भेरू लाल सुथार रामेश्वर लाल सुथार गोपाल लाल लोहार शांतिलाल सुथार सहित क्षेत्र के लगभग तीन सो कुशल कामगार उपस्थित रहे। कार्यशाला में मंच पर उपस्थित अतिथियों का वरिष्ठ समाजसेवी मदन लाल,जीवन,सुरेश चंद्र, अभिषेक,अभिनंदन दुग्गड ने मेवाड़ी परंपरा अनुसार उपरना पहना कर स्वागत किया। रिटेल क्षेत्र में अविकार प्लाई के कपासन क्षेत्र के अधिकृत विक्रेता नाकोड़ा प्लाइवुड के प्रोपराइटर अभिनव दूगड़ को प्रदेश क्षेत्र में सर्वाधिक उत्पाद बेचने पर कंपनी प्रतिनिधि द्वारा मोमेंटो भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान आयोजित कार्यशाला में अप्पू विजयवर्गीय, निपेश मंडोवरा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।