नाता विवाह के विवाद में हत्या के मामले मे तीन आरोपी गिरफ्तार।

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
नाता विवाह के विवाद में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में महिला के पिता की मौत के मामले में कपासन थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने गांव अरनिया बांध में बुधवार को जटिया समाज के एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान उक्त घटना को अंजाम दिया।
कपासन थाना क्षेत्र के अरनिया गांव में नाता विवाह के विवाद में महिला के परिवार व उसके पति के पूर्व सुसराल वालो के बीच हुए झगड़े में महिला के पिता की मौत के मामले में कपासन थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना कपासन पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी कपासन गजेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा जांच की गई।
डीएसपी गीता चोधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह पुलिस जाप्ता ने कार्यवाही करते हुये मृतक छोगालाल पिता हजारी जटिया की हत्या करने में शामिल तीन मुख्य अभियुक्तो कास्या खुर्द निवासी 45 वर्षीय रामेष्वर पुत्र कालु जटिया, 40 वर्षीय भैरूलाल पुत्र कालु जटिया व रकमपुरा थाना भादसौडा निवासी 55 वर्षीय सोहनलाल पुत्र मगनीराम जटिया को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पुछताछ कर अंग्रीम अनुसंधान किया जा रहा हैं।