नाबार्ड कार्यशाला में साइबर धोखाधड़ी, केवाईसी मानदंडों पर चर्चा

प्रतापगढ़। नाबार्ड प्रतापगढ़ के तत्वाधान में जिले के बैंकर्स हेतू एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीएम राजेश कुमार नायक एवम डीएसपी भागचंद्र मीना ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और प्रशासन एवं बैंकों को समन्वित तरीके से ग्राहकों को जागरूक करने पर बल दिया । नायक ने बैंकर्स को निर्देशित किया की बैंक समय समय पर आयोजित किए जाने वाले वित्तीय समावेशन कैंप के दौरान ग्राहकों को साइबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूक करें । कार्यशाला के दौरान नाबार्ड डीडीएम, चित्तौड़गढ़ एवम प्रतापगढ़ महेंद्र डूडी ने साइबर क्राइम, धोखाधड़ी के मामलों, बैंकों हेतु निर्धारित आरबीआई के केवाईसी मानदंडों एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बैंकों को केवाईसी मानदंडों के सम्पूर्ण पालन एवम खाता खोलते वक्त ग्राहक के बारे में तत्परता से जांच करने पर बल दिया । डीडीएम ने देशभर में घटित हो रहे साइबर फ्रॉड के तरीकों और बारीकियों पर चर्चा की एवम साइबर फ्रॉड की शिकायत हेतु उपलब्ध विकल्पों और ग्राहकों के अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की। सभी बैंकर्स को आरबीआई और नाबार्ड द्वारा निर्धारित साइबर सुरक्षा मानदंडों की जानकारी दी गई। कार्यशाला के दौरान प्रतापगढ़ एलडीएम सुनील मौर्य ने मनी लांड्रिंग की गतिविधियों पर नजर रखने एवम वित्तीय समावेशन पर जोर देने की बात कही । कार्यक्रम के दौरान आर- सेटी डायरेक्टर संजय शर्मा एवं 35 बैंकर्स मौजूद रहे ।