नाबालिक लड़की के अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार

नाबालिक लड़की के अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार
( पुलिस थाना धोलापानी की कार्यवाही )
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों के घरपकड़ अभियान व जैर तफतीश प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरजी लाल मीणा व उपाधीक्षक मनीष बडगुजर के मार्गदर्शन में मान सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना धोलापानी के नेतृत्व गठित टीम द्वारा प्रकरण संख्या 19/2022 धारा 376 भादस व 3/4 पोक्सो एक्ट में वाछित अभियुक्त राजुदास पिता कैलाश दास उम्र 30 साल निवासी लसडावन थाना सदर निम्बाहेड़ा जिला चितौडगढ को गिरफ्तार किया गया ।
गठीत पुलिस टीम : घटना का विवरण : – दिनांक 02.02.2022 को प्रार्थीया ने एक लिखित रिपोर्ट थाना घोलापानी पर पेश की कि दो पुत्रीया दिनांक 02.02.2022 को समय करीब 4 बजे साय घर के बाहर थी मैं और मेरा पति दोनों घर के अन्दर थे इतने में मेरा पहले वाला पति राजुदास पिता कैलाषदास निवासी लसडावन मारूति वेन लेकर आया जो बिना नम्बरी थी उसमें तीन चार व्यक्ति और बैठे थे जो की मेरी बड़ी पुत्री को वेन में बैठाकर जबरन अपहरण कर ले गया । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 19/2022 धारा 363 भादस में दर्ज कर अनुसंधान दिलीप सिंह सउनि के जिम्मे किया गया । थानाधिकारी थाना धोलापानी द्वारा अलग अलग टीमे गठीत कर अपहर्ता व मुल्जिमान की तलाश हेतु रवाना की गई ।
दिनांक 04.02.2022 को अपहर्ता को दस्तयाब कर मेडीकल करा न्यायालय में कथन कराये गये व अनुसंधान से अभियुक्त राजु पिता कैलाशदास बैरागी उम्र 30 साल निवासी लसडावन जिला चितौडगढ व अन्य साथियों के विरूद्ध अपराध धारा 376 , 120 बी मादस व 3/4 पोक्सो एक्ट का पाया गया वजिस पर अभियुक्तगणों की तलाश हेतु थाना धौलापानी से गठित टीमों द्वारा काफी प्रयासों के बाद आज दिनांक 07.02.2022 को प्रकरण के मुख्य अभियुक्त राजु पिता कैलाशदास बैरागी उम्र 30 साल निवासी लसडावन जिला चितौडगढ को घीनवा निम्बाहेड़ा से गिरफतार किया गया तथा साथी फरार अभियुक्तगण भीमा बैरागी , भैरू खटीक निवासी लसडावन व अन्य की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : – राजुदास पिता कैलाश दास उम्र सदर निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ़ राज . साल निवासी लसडावन थाना 1. मानसिंह उ.नि. एसएचओ धोलापानी 2. दिलीप सिंह सउनि थाना धोलापानी 3. फतेहसिंह हैड कानि न 238 थाना धोलापानी 4. रामलाल कानि नं 700 थाना धोलापानी 5. धर्मेन्द्र सिंह कानि नं 187 थाना घोलापानी डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )