नाबालिग आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप पर सख्त कार्यवाही एवं सीबीआई जांच की मांग को लेकर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

नाबालिग आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप पर सख्त कार्यवाही एवं सीबीआई जांच की मांग को लेकर
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़ जिले के
धरियावद में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले आदिवासी परिवार से जुड़े कार्यकर्ताओं ने नाबालिग आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप पर उचित एवं सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के दौरान निर्दलीय विधायक प्रत्याशी थावरचंद डामोर ने बताया कि उक्त मामले की सीबीआई जांच हो। नाबालिक आदिवासी युवती के साथ हुए गैंगरेप में सभी आरोपियों को उचित एवं सख्त कार्यवाही हो एवं सभी वंचित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही सभी आरोपियों की फांसी की सजा मांग की गई। पीड़िता को 8 लाख 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि तुरंत दिलवाई जाए। एवं पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की गई एव बताया कि रात्रि 8:00 बजे बाद गैरकानूनी रूप से होटलों में शराब की दुकानों को बंद करवाया जाए। व उदयपुर रोड पर पुलिस की निगरानी दल का गठन कर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए। ज्ञापन में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा से जुड़े हुए सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।