नाबालिग का अपहरण करने के मामले मे दो अभियुक्त गिरफ़्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ घनफुल मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के मार्गदर्शन में महेन्द्रसिंह मय टीम द्वारा नाबालिग का अपहरण करने के मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुवे दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
घटना दिनांक 27.04.2023 को पीडित ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट पेश कि की मेरी पुत्री स्कूल का कहकर निकली जो वापस घर नहीं आई और मुझे शंका है कि श्याम लाल पिता कैलाश मीणा निवासी गोटी रतनपुरिया थाना सुहागपुरा मेरी पुत्री को ले जा सकता है।
जिस पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.07.2023 को नाबालिग को दस्तयाब किया जाकर उसके माता पिता को सिपुर्द किया गया था व आरोपी फरार था।
दिनांक 09.07.2023 को पुनः आरोपी उसके साथियो के साथ मिलकर नाबालिग को उसके घर से अपहरण कर ले गया जिस पर दिनांक 09.07.2023 को पीडित ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट पेश की कि मेरी नाबालिग पुत्री को अभियुक्तगण श्याम लाल पिता कैलाश मीणा निवासी गोटी रतनपुरिया थाना सुहागपुरा, शिवलाल पिता देवजी मीणा निवासी पटेलिया थाना सुहागपुरा, गोतमलाल पिता रामलाल मीणा निवासी गोटी रतन पुरिया, केशुराम पिता देवजी मीणा शंकर लाल पिता कानजी मीणा निवासी पटेलीया थाना सुहागपुरा मोटर साईकिलो पर आये और मेरी पुत्री को जबरन शादी की नियत से भगा कर ले गये जिस पर प्रकरण संख्या 110/2023 धारा 363, 366 भादस 7/8 पोक्सो एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया जाकर नाबालिग को डिटेन किया गया व दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया नाबालिग को उसके परिवार जन को सिपुर्द किया गया। अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमो का गठन किया जाकर तलाश जारी शीघ्र ही अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01 श्याम लाल पिता कैलाश मीणा निवासी गोटी रतनपुरिया थाना सुहागपुरा 02 शिवलाल पित्ता देवजी मीणा निवासी पटेलिया थाना सुहागपुरा प्रतापगढ़।