नाबालिग बालिका के अपहरण व बलात्कार के मामले मे 3 माह से फरार 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नाबालिग बालिका के अपहरण व बलात्कार के मामले मे 3 माह से फरार 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। प्रार्थीया सुरता पति रूपलाल मीणा निवासी तलाई पाल थाना देवगढ ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट पेश की कि मेरे पिता की मृत्यु वर्ष 2009 में हो गई व मेरी माता भी हम दोनो बहिनो को छोड़कर अन्यत्र चली गई । तत्पश्चात मेरी नाबालिग छोटी बहिन जो मेरे साथ ही रह रही थी । जो दिनांक 22.05.2022 को तेदुपत्ता बिन कर शम्भु पिता रामा मीणा निवासी मोगीया आम्बा थाना देवगढ़ के यहा बेचने गयी थी । जहा से अभियुक्त रमेश पिता सोहन कांति पिता तोलाचन्द , रावा उर्फ राकेश पिता गलाल , अरविन्द पिता गंगेश्वर जाति मीणा निवासी मोगीयाआम्बा मेरी बहिन को रमेश की पत्नि बनाने की गरज से योजनाबद्ध तरिके से जबरन उठाकर ले गये रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 90/2022 धारा 363,366 मे दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया । अपर्हता को दस्तयाब कर धारा 164 के कथन करवाये गये । बाद अनुसन्धान के अभियुक्त रमेश व अरविन्द को गिरफ्तार कर पोक्सो न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये शेष अभियुक्त सकुनत से फरार हो गये । काफी प्रयास के बाद भी अभियुक्त रावा उर्फ राकेश , कान्ति पिता तोला गिरफ्तार नहीं हो सके । जिन्हें सीता माता के घने जंगलो से तकनिकी सहायता से गिरफ्तार किया गया । जिन्हें न्यायालय मे पेश किया जहा से न्यायायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया । पुलिस टीम में छबिलाल थानाधिकारी देवगढ़ प्रताप सिंह, मनोहर लाल, राजेन्द्र कुमार, सुनिल कुमार, संदीप कुमार, लालुराम, रमेश, रमेशचन्द्र, अरविन्द प्रतापगढ़ पुलिस। गिरफ्तार अभियुक्त 1. रावा उर्फ राकेश पिता गलाल मीणा उम्र 21 साल निवासी मोगियाआम्बा पाल थाना देवगढ 2. अरविन्द पिता गंगेश्वर मीणा उम्र 26 साल निवासीयान मोगीयाआम्बा पाल थाना दवेगढ।