नाराणी चौकी के पास हुई लुट में वाछित दो आरोपी गिरफतार

नाराणी चौकी के पास हुई लुट में वाछित दो आरोपी गिरफतार
( पुलिस थाना छोटीसादड़ी की कार्यवाही )
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के द्वारा चलाया जा रहे संपति संबंधी अपराधो मे वाछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगुजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तो को गिरफतार किया गया ।
घटना का विवरण : – दिनांक 25.11.2021 को प्रार्थी कमलेश कुमार पिता राम गोपाल पाटीदार उम्र 34 साल निवासी सरजना जिला नीमच थाना नीमच सिटी मध्यप्रदेश ने उपस्थित थाना होकर पेश कि मेरी अल्टो कार नंबर एम.पी. 44 सी.ए. 9005 से नीमच से रेखा पटवा व कुसुम राजपूत टीचर गागरोल सरकारी स्कूल में है जिनको डेढ़ महीने से रोज़ नीमच से गागरोल लाता ले जाता हूं । उनको गागरोन छोड़कर नीमच गया । जो वापस नीमच से करीब 230 बजे निकला व करीब 3.10 बजे नारायणी से आगे गागरोल वाले कच्चे रास्ते पर सामने तीन व्यक्ति जिनके मुंह बघे हुए थे । एक बिना एचएफ डीलक्स हीरो कंपनी की गाड़ी लाल और काले रंग की लेकर आए और मेरी गाड़ी के सामने लगा दी । जिस पर मैंने गाड़ी रोक दी उक्त तीनों लड़के करीब 25 से 30 साल के दुबले पतले थे । एक पीछे बैठा था जिसके हाथ में पिस्टल थी टी – शर्ट लाल चेक सफेद डिब्बे में जींस नीले रंग की पहने था । जूते स्पोर्ट के थे तथा हल्की दाढ़ी थी इसका मुह मेरे द्वारा धक्का – मुक्की में खुल गया । मुखबिरी करने का आरोप लगाकर फायर कर किया । गाड़ी व मोबाइल लुट कर भाग गये । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 380 / 2021 धारा 341,307,392 / 34 आईपीसी व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजिबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
कार्यवाही पुलिस : – प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाने की पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 23.12.2021 को अभियुक्त अहमद हुसैन पिता रहमान निलगर निवासी नाराणी पुलिस थाना छोटीसादडी को गिरफतार कर लूटी गई कार को बरामद किया था । प्रकरण मे मुख्य आरोपी के साथीयों की तलाश करते हुए टीम के द्वारा अभियुक्त शाहीद हुसैन पिता शोकत निलगर मुसलमान निवासी नाराणी पुलिस थाना छोटीसादडी को दिनांक 24.11.2021 को गिरफतार कर अभियुक्त से घटना में प्रार्थी पर जानलेवा फायर करने में प्रयुक्त पिस्टल मय 01 जिंदा कारतूस व एक मोटर साईकल को बरामद किया था । दिनांक 16.02.2022 को प्रकरण की घटना में शामिल अनियुक्त प्रेमचन्द ऊर्फ पप्पु पिता डाडमचन्द्र जाट निवासी जमलावदा व अर्जुन पिता अशोक जाति बावरी निवासी नाराणी थाना छोटीसादडी जो घटना के बाद से फरार चल रहे थे जिनको पुलिस टीम के द्वारा नाराणी से गिरफतार कर प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है ।
घटना कारित करने का उद्देश्य : – प्रकरण के मुख्य आरोपी अभियुक्त अहमद हुसैन पिता रहमान निलगर निवासी नाराणी व उसके साथी शाहीद हुसैन , प्रेमचंद उर्फ पप्पु एवं अर्जुन बावरी को डोडा चुरा की तस्करी के लिये एक गाड़ी की जरूरत थी । जिसके लिये इन चारो ने मिल एक गाडी लुटने की योजना बनाई जिसके तहत नाराणी चौकी से गागरोल जाने वाले रास्ते पर इन चारो के द्वारा चार पाच दिन तक लगातार रेकी की । इसी रास्ते पर प्रार्थी कमलेश कुमार का नीमच से गागरोल आना जाना हो रहा था । तभी इन चारो ने योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी को पिस्टल दिखाकर अल्टो कार व मोबाईल लुट कर भाग थे । अभियुक्त प्रेमचन्द ऊर्फ पप्पु पिता डाडमचन्द जाट निवासी जमलावदा पुर्व मे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है । जिसके खिलाफ प्र स 171 / 2010 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना थाना गुडा एन्दना जिला पाली राज पर दर्ज होकर चालान हुआ है ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता : 1 प्रेमचन्द ऊर्फ पप्पु पिता डाडमचन्द जाट निवासी जमलावदा 2 अर्जुन पिता अशोक जाति बावरी निवासी नाराणी थाना छोटीसादडी ।
पुलिस टीम के सदस्य : 1 कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी 2 महेद्रसिह स उ नि पुलिस थाना छोटीसादडी 3 शिवराम स उ नि पुलिस थाना छोटीसादडी 4 . बाबुलाल कानि न 194 पुलिस थाना छोटीसादडी 5. मानसिह कानि न 263 पुलिस थाना छोटीसादडी 6. मुकेश कानि 555 पुलिस थाना छोटीसादडी 7. महेन्द्रराम कानि 578 पुलिस थाना छोटीसादडी।